Monday, January 20, 2025
Monday, January 20, 2025
Homeहरियाणाजींद में मालगाड़ी से कटकर दो की मौत: रेलवे लाइन क्रॉस...

जींद में मालगाड़ी से कटकर दो की मौत: रेलवे लाइन क्रॉस कर रहे थे, एक चार बच्चों का पिता, घर से घूमने निकले – Jind News



मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जींद के सिविल अस्पताल में रखवाया गया है।

हरियाणा के जींद में ट्रेन के नीचे आने से दो लोगों की मौत हो गई। राजकीय रेलवे पुलिस ने मृतकों के शव को जींद के सिविल अस्पताल में रखवाया है। मृतकों की पहचान जींद की अजमेर बस्ती निवासी सोनू और सुभाष नगर निवासी राजेराम के रूप में हुई। मंगलवार सुबह मृतकों

.

राजकीय रेलवे पुलिस को सोमवार दोपहर बाद सूचना मिली थी कि किशनपुरा के पास दिल्ली-बठिंडा रेलवे लाइन पर ट्रेन के नीचे आने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को जींद के सिविल अस्पताल पहुंचाया।

किशनपुरा की तरफ गए थे घूमने

यहां मृतकों के जेब से मिले दस्तावेजों के आधार पर उनकी शिनाख्त की और परिजनों को बुलाया। शाम को परिजन पहुंचे। जानकारी के अनुसार, अजमेर बस्ती निवासी 43 वर्षीय सोनू और 40 वर्षीय राजेराम घूमने के लिए किशनपुरा की तरफ गए हुए थे। दोनों रेलवे लाइन क्रॉस करने लगे तो वह मालगाड़ी की चपेट में आ गए।

दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक सोनू नगर परिषद में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत था। सोनू शादीशुदा था, जिसके चार बच्चे हैं। इनमें दो लड़के व दो लड़कियां हैं। राजेराम मजदूरी करता था।

राजकीय रेलवे पुलिस थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि किशनपुरा के पास ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने मृतकों के शवों को जींद के सिविल अस्पताल में रखवाया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular