Wednesday, May 7, 2025
Wednesday, May 7, 2025
Homeहरियाणाजींद में विदेश भेजने के नाम पर 6 लाख ठगे: युवक...

जींद में विदेश भेजने के नाम पर 6 लाख ठगे: युवक से रजिस्ट्रेशन के लिए 30 हजार रुपए; मार्च में वापस देनी थी पेमेंट – Jind News



जींद के खेड़ी तलोढा गांव में युवक को कनाडा भेजने का झांसा देकर 6 लाख 80 हजार रुपए की धोखाधड़ी की गई। खेड़ी तलोढा गांव निवासी भगवान दास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने रुद्राक्ष ग्रुप ओवरसीज सॉल्यूशन मोहाली में विदेश जाने के लिए रजिस्ट्रेशन फी

.

कंपनी ने एक समझौता पत्र तैयार करवाया था। इसके मुताबिक काम नहीं होने पर सिक्योरिटी राशि वापस दिए जाने बारे लिखा था। इस एग्रीमेंट से अलग गुरकरण सिंह नामक एक व्यक्ति ने 15 जनवरी को भगवान दास को आश्वासन दिया था कि मार्च 2024 तक उसका काम नहीं हुआ तो उसे एग्रीमेंट के अनुसार पूरी पेमेंट वापस दी जाएगी। कंपनी के लीगल एडवाइजर प्रवीण ठाकुर ने 2 जुलाई को भगवान दास को कहा था कि बायोमेट्रिक होने के बाद अगस्त के आखिरी तक उसका काम करवा दिया जाएगा।

भगवान दास का कहना है कि वह बार-बार चक्कर काट कर तंग आ चुका है और कनाडा जाने के चक्कर में उसने 6 लाख 80 हजार रुपए गंवा दिए हैं।‌ पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने भगवान दास की शिकायत पर कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला की धारा 406, 420 के अंतर्गत दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular