Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeहरियाणाजींद से हिसार, रोहतक की 3 ट्रेन कैंसिल: इन ट्रेनों के...

जींद से हिसार, रोहतक की 3 ट्रेन कैंसिल: इन ट्रेनों के रैक महाकुंभ जाने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त लगाए, यात्री होंगे परेशान – Jind News



जींद से हिसार और रोहतक की पैसेंजर ट्रेन 18 तक कैंसिल रहेंगी।

हरियाणा के जींद से हिसार और रोहतक जाने वाले पैसेंजर ट्रेन को कुछ दिनों के लिए कैंसिल किया गया है। दरअसल इन ट्रेनों के रैक को महाकुंभ जाने वाली ट्रेन में अतिरिक्त रैक के रूप में प्रयोग किया जा रहा है। इस कारण जींद रोहतक, हिसार, जाखल की तरफ जाने वाले य

.

प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए उत्तर रेलवे द्वारा भी कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इन स्पेशल ट्रेनों में एक्सट्रा रैक (डिब्बे) लगाए जाते हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को ट्रेन की सुविधा का लाभ मिल सके। लोकल पैसेंजर ट्रेनों के रैक उतारकर प्रयागराज स्पेशल ट्रेनों में जोड़ जा रहे हैं। इस कारण लोकल ट्रेनों का संचालन आगामी तीन दिन तक प्रभावित रहेगा।

ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल ट्रेन नंबर 54044 जींद-हिसार ट्रेन को 17 फरवरी को कैंसिल किया गया है। ट्रेन नंबर 54049 रोहतक-जींद पैसेंजर ट्रेन को 17 और 18 फरवरी को कैंसिल रखा गया है। ट्रेन नंबर 54050 जींद-रोहतक पैसेंजर ट्रेन को 16 और 17 फरवरी को कैंसिल रखा जाएगा। इससे जींद से रोहतक व हिसार रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी होगी। ट्रेन नंबर 54043 जींद से दोपहर बाद 4 बजकर 25 मिनट पर चलती है, जो उचाना, नरवाना, जाखल, मानसा होते हुए बठिंडा, सिरसा, मंडी आदमपुर होते हुए हिसार पहुंचती है।

वहीं ट्रेन नंबर 54044 हिसार-जींद पैसेंजर ट्रेन सुबह पांच बजे हिसार से जींद के लिए निकलती है। ट्रेन नंबर 54049 रोहतक-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन चार बजकर पांच मिनट पर रोहतक से गोहाना, पानीपत होकर जींद आती है। ट्रेन नंबर 54050 दोपहर बाद लगभग चार बजे जींद से चलकर पानीपत होते हुए रात लगभग साढ़े आठ बजे रोहतक पहुंचती है। ये ट्रेन रद्द रहने पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

जींद रेलवे जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक जेएस कुंडू ने कहा कि प्रयागराज जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने जींद-रोहतक रूट पर चलने वाली कुछ ट्रेन के रैक को स्पेशल प्रयागराज ट्रेन में जोड़ा गया है। ऐसे में तीन दिन तक यात्रियों को थोड़ी बहुत परेशानी आ सकती है। आगामी अपडेट के बारे में यात्रियों को बता दिया जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular