Friday, March 14, 2025
Friday, March 14, 2025
Homeबिहारजीएनएम छात्राओं ने किया सीएस ऑफिस का घेराव: सुपौल में बिजली-पानी...

जीएनएम छात्राओं ने किया सीएस ऑफिस का घेराव: सुपौल में बिजली-पानी की समस्या पर गुस्सा, कहा-खाने-पीने से लेकर नहाने तक में परेशानी – Supaul News


सुपौल सदर प्रखंड के सुखपुर स्थित जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र की छात्राओं ने मंगलवार की शाम 5 बजे जिला मुख्यालय स्थित सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्राओं ने बताया कि छात्रावास में शुरुआत से ही पेयजल की समस्या है। इसको ल

.

बीते कई दिनों से छात्रावास के पानी का पाइपलाइन जाम है। जबकि बिजली के लो वोल्टेज की वजह से मोटर भी नहीं चलता है। इस वजह से अब नल से पानी आना बंद हो गया है। नतीजा है कि नहाने के लिए भी चापाकल से बाल्टी में पानी भर कर बाथरूम तक ले जाना पड़ता है। छात्राओं ने बताया कि इसमें सबसे ज्यादा परेशानी ऊपर के तल पर रहने वाली छात्राओं को हो रही है। कई बार तो छात्राएं सीढ़ियों से फिसल कर गिर भी गई हैं। लेकिन शिकायत पर प्राचार्य द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसकी वजह से छात्राओं को आज सिविल सर्जन के समक्ष समस्याएं रखनी पड़ी।

विरोध प्रदर्शन में शामिल छात्राओं ने बताया कि सामान्य स्थिति में भी छात्रावास में आयरन युक्त पानी ही मिलता है। जिसकी वजह से छात्राओं को चर्म रोग की समस्या आम है। इसके अतिरिक्त आंत और किडनी में स्टोन, मेंस से जुड़ी समस्या आदि भी छात्राओं में देखी जा रही है।

छात्राओं का आरोप है कि बीते करीब एक सप्ताह से छात्रावास में बिजली के लो वोल्टेज की समस्या है। इसके कारण बल्ब से पढ़ने लायक रोशनी भी नहीं मिल पाती है। वही पंखा नहीं चलने से छात्राएं बीमार पड़ रही हैं। छात्राओं का कहना है कि खुद बीमार रह कर पढ़ाई और मरीजों की देखभाल मुश्किल है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular