लुधियाना| सिधवां नहर पर जीके ग्रुप का नया प्रोजेक्ट बुर्ज स्ट्रीट बन रहा है। इसका गलाडा से लाइसेंस और रेरा नंबर भी जारी हो गया है। जीके ग्रुप के डायरेक्टर गुलशन कुमार और रोहित पुनियानी ने बताया रेरा के चेयरमैन राकेश गोयल ने उन्हें इस प्रोजेक्ट का नंब
.
इस प्रोजेक्ट में 54 कमर्शियल एससीओ बन रहे हैं जो 100 फीट चौड़ी पार्किंग के साथ बेसमेंट में भी पार्किंग बनाई गई है। सराभा नगर मार्किट, मॉडल टाउन मार्किट और घुमार मंडी मार्किट में पार्किंग की बहुत समस्या है। इस प्रोजेक्ट में बिल्डिंग के ऊपर न्यू यॉर्क स्क्वायर की तरह एलसीडी लगाई जा रही है जो पंजाब में पहला प्रोजेक्ट होगा।