Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
Homeमध्य प्रदेशजीतू पटवारी के दौरे में फिर उभरी गुटबाजी: राजनारायण के हाथ...

जीतू पटवारी के दौरे में फिर उभरी गुटबाजी: राजनारायण के हाथ कमान, ब्लॉक अध्यक्ष के घर भोजन, अरुण यादव गुट ने दूरी बनाई – Khandwa News



पटवारी ने सिरसौद गांव में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के घर भोजन किया।

गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी खंडवा में रहे। उन्होंने कोंडावत गांव में हुए हादसे में जान गंवाने वाले दिवंगत लोगों के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की। इसके बाद वह इंदौर लौटते वक्त ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के घर पहुंचे। जहां पटवारी समेत पा

.

दरअसल, जीतू पटवारी के दौरे की घोषणा पार्टी के सीनियर लीडर राजनारायणसिंह ने चार दिन पहले ही कर दी थी। वहीं पूरे कार्यक्रम की बागडोर भी उन्होंने ही संभाली। खास बात यह है कि, पटवारी के साथ अरूण यादव के भाई और पूर्व मंत्री सचिन यादव भी साथ थे। इसलिए यादव समर्थक कार्यक्रम में तो शामिल हुए लेकिन जैसे ही सचिन यादव अलग हुए, उनके समर्थक भी दूर हो गए।

भोजन में यादव गुट के नेता नहीं हुए शामिल जीतू पटवारी कोंडावत गांव से सीधे सिरसौद गांव पहुंचे। जहां ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजय पाटीदार के घर उन्होंने भोजन किया। इस दौरान पटवारी के साथ यादव गुट का एक भी नेता नहीं था। उनके साथ राजनारायणसिंह, डॉ. मुनीश मिश्रा, अमरेश पांडे, कुंदन मालवीय, उत्तमपाल सिंह पुरनी ने भोजन किया। मजे की बात यह है कि ब्लॉक अध्यक्ष संजय पाटीदार भी यादव गुट के धुरविरोधी है। यहीं कारण रहा कि यादव समर्थक सिरसाैद नहीं गए।

पटवारी ने खंडवा में ही गुटबाजी को कैंसर बताया था इसी साल जनवरी महीने में बाबा साहेब अंबेडकर की जन्मस्थली महू में राहुल गांधी की रैली थी। संविधान बचाओ रैली को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रत्येक विधानसभा में जाकर रैलियां की थी। इस दौरान जब वे खंडवा स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे तो यहां गुटबाजी का मामला गर्माया था। जवाब में जीतू पटवारी ने गुटबाजी को कैंसर बताया था।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular