रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला
महिला प्रीमियर लीग का 20वां और आखिरी लीग मुकाबला 11 मार्च को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले को RCB ने 11 रनों से अपने नाम किया। इस मैच में मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 188 रन ही बना सकी। इसके साथ ही RCB ने जीत के साथ इस सीजन का अंत किया। वहीं इस हार के बाद मुंबई के लिए फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया। मुंबई को अब फाइनल में पहुंचने के लिए एलिमिनेटर मैच खेलना होगा
बेंगलुरु के बल्लेबाजों ने दिखाया दाम
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी को एस मेघना और कप्तान स्मृति मंधाना की सलामी जोड़ी ने तूफानी शुरुआत दिलाई। शब्बीनेनी मेघना ने 13 गेंद पर 26 रनों की धुआंधार पारी खेली। वहीं कप्तान स्मृति मंधाना ने मात्र 37 गेंद में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 53 रनों की शानदार पारी खेली। इन दोनों के बाद बैटिंग करने आई एलिस पेरी ने अपना शानदार फॉर्म यहां भी जारी रखा, उन्होंने 38 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 49 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी इस दौरान एलिस पेरी ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया, उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 9 हजार रन पूरे किए। अंत के ओवरों में आरसीबी के लिए ऋचा घोष और जॉर्जिया वेयरहम ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। ऋचा घोष ने 22 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 36 रन बनाए, वहीं जॉर्जिया ने मात्र 10 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 31 रनों की पारी खेली। इन्हीं के बदौलत RCB ने मुंबई के सामने 200 रन का टारगेट रखा। गेंदबाजी की बात करें तो हेली मैथ्यूज को दो विकेट मिले। वहीं अमेलिया केर को एक विकेट मिला।
नैट सीवर ब्रंट की पारी गई बेकार
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। चौथे ही ओवर में टीम को पहला झटका लगा, जब सलामी बल्लेबाज हेली मैथ्यूज 16 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हो गई। मैथ्यूज की ओपनिंग पार्टनर अमेलिया केर भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई और 9 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद नैट सीवर ब्रंट और हरमनप्रीत कौर ने पारी को संभाला, दोनों के बीच 40 रनों की साझेदारी हुई। इस पार्टनरशिप को किम गर्थ ने तोड़ा, उन्होंने हरमन को 20 के निजी स्कोर पर आउट किया। उनके आउट होने के बाद ब्रंट और अमनजोत कौर के बीच छोटी से साझेदारी हुई। लेकिन ये पार्टनरशिप टूटते ही मुंबई के लिए जीत के रास्ते लगभग बंद हो चुके थे। मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन नैट सीवर ब्रंट ने बनाए, उन्होंने 35 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में ब्रंट ने 9 चौके और दो छक्के लगाए। RCB की गेंदबाजी की बात करें तो स्नेह राणा ने चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट लिए, वहीं किम गर्थ को दो विकेट मिले।
यह भी पढ़ें
रोहित शर्मा जीत चुके हैं इतने खिताब, 4 ICC ट्रॉफी जीतकर एमएस धोनी से भी आगे
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद बदली ICC ODI रैंकिंग, टीम इंडिया टॉप पर, पाकिस्तान का हाल खराब
Latest Cricket News