जीरकपुर ज्वेलरी शॉप में लूट का केस पुलिस ने सुलझाया। एसपी मरप्रीत सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी।
पंजाब की मोहाली पुलिस ने जीरकपुर में ज्वेलरी शॉप पर हुई लूट के मामले को सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से चार आरोपी ऑनलाइन डिलीवरी करने वाली ब्लिंककिट कंपनी से जुड़े हुए थे, जबकि तीन आरोपी निजी सिक्योरिटी
.
पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी इस प्रकार है –
1. गुरमनदीप सिंह – निवासी गांव बड़बर, थाना धनौला, जिला बरनाला (पंजाब) 2. जर्मनजीत सिंह – निवासी गांव दलनगर, थाना संपूर्णानगर, जिला लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) 3. ऋषिभा – निवासी गांव डगरा, थाना व जिला फतेहाबाद (हरियाणा) 4. परमवीर सिंह – निवासी गांव कोटल राया, थाना आदमपुर, जिला जालंधर (पंजाब) 5. शमशेर सिंह उर्फ सेरा – निवासी गांव मलेखा, थाना व जिला सिरसा (हरियाणा) 6. गगनदीप सिंह – निवासी गांव गुडाना, जिला मोहाली (पंजाब) 7. करणवीर – निवासी गांव राजासांसी, एयरपोर्ट थाना अजनाला, जिला अमृतसर (पंजाब)
लूट की सीसीटीवी ।
ऐसे हुई थी यह घटना
जीरकपुर स्थित शिव इनक्लेव में दो दिन पहले दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप में लूट की घटना सामने आई थी। आरोपी पिस्तौल दिखाकर 80,000 रुपये नकद और चांदी की ज्वेलरी लूट ले गए थे। उन्होंने शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ने की कोशिश की, लेकिन जल्दबाजी के कारण वे इसमें सफल नहीं हो सके।
शॉप ऑनर सौरभ ने बताया था कि दोपहर सवा तीन बजे दुकान के अंदर दो लड़के उनकी दुकान में दाखिल हुए, जबकि दो बाहर खड़े थे। सभी सरदार लुक में थे, इन्होंने चेहरे कवर किए हुए थे। पहले रिवाल्वर निकाली, साथ ही कहा कि जो भी सामान उनके पास है, निकालो। आरोपियों में से एक के पास रिवाल्वर थी, एक ने कैमरा तोड़ा। उसके बाद वे अस्सी हजार रुपए सेल व चांदी की ज्वेलरी ले गए।