Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeमध्य प्रदेशजीरो पाइंट ब्रिज भी जाम से जूझ रहा, लोग होते परेशान -...

जीरो पाइंट ब्रिज भी जाम से जूझ रहा, लोग होते परेशान – Ujjain News



पुराने शहर के रहवासी तो जाम से जूझ ही रहे हैं। अब नया शहर भी इससे अछूता नहीं है। नए व पुराने शहर को जोड़ने वाला जीरो पाइंट ब्रिज भी जाम से जूझ रहा है। यहां रोज सुबह व शाम को कई बार जाम लगता है, जिसके चलते लोग परेशान हैं और बेवजह ही उनका आधा से एक घंटे

.

शुक्रवार शाम को भी जीरो पाइंट ब्रिज पर लंबा जाम लग गया। करीब आधे घंटे तक लोग जाम में फंसे रहे। यहां ट्रैफिक पुलिस भी गायब रहती है, जिसके चलते शाम को जब जाम लगता है तो कोई व्यवस्था संभालने वाला नहीं होता। जाम में फंसे लोग खुद ही किसी तरह जद्दोजहद कर व्यवस्था बनाकर निकल पाते हैं। लोगों का कहना है कि ब्रिज वैसे ही बहुत संकरा बनाया है और इस पर जाम लगने की वजह ब्रिज के उतार पर कट पाइंट है, जो सब्जी मंडी, अस्पताल व फ्रीगंज से जुड़े हैं।

इन कट पाइंटों से कार, मैजिक समेत अन्य गाड़ी वाले जब ब्रिज की तरफ गाड़ी मोड़ते हैं तो जाम लगने लगता है। कई बार रहवासी इन कट पाइंट पर बैरिकेड्स लगाने की मांग कर चुके हैं, ताकि दो पहिया वाहन ही निकले लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि दिक्कत क्या आ रही है, पता करवाता हूं व व्यवस्था बेहतर बनाएंगे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular