Last Updated:
Numerology 3 Personality: मूलांक 3 वाले विद्या, धर्म और न्याय के प्रतीक होते हैं. ये स्वाभिमानी, आदर्शवादी और आत्मनिर्भर होते हैं. करियर में शिक्षा, प्रशासन और राजनीति में सफलता पाते हैं. आध्यात्मिकता और धर्म क…और पढ़ें
मूलांक 3 वालों का स्वभाव कैसा होता है?
हाइलाइट्स
- मूलांक 3 वाले विद्या, धर्म और न्याय के प्रतीक होते हैं.
- ये लोग शिक्षा, प्रशासन और राजनीति में सफल होते हैं.
- धर्म और आध्यात्मिकता की ओर इनका गहरा झुकाव होता है.
Mulank 3 Wale log Kaise Hote Hain: जिन व्यक्तियों का जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 3 होता है. मूलांक 3 के स्वामी देवगुरु बृहस्पति हैं. देवगुरु बृहस्पति विद्या, ज्ञान, धर्म, नीति और न्याय के प्रतीक माने जाते हैं. इसी कारण मूलांक 3 वाले लोग विद्या में उच्च योग्यता प्राप्त करते हैं और बड़े पदों तक पहुंचते हैं. अंकशास्त्र में 3 नंबर को बहुत शुभ माना जाता है. ये लोग जल्दी और क्रिएटिव तरीके से समस्याओं का हल ढूंढ़ लेते हैं. मूलांक 3 के बारे में विस्तार से बता रहे हैं भोपाल स्थित न्यूमरोलॉजिस्ट रवि पाराशर.
मूलांक 3 वालों का स्वभाव
- ये लोग अपने जीवन में स्वतंत्र रहना पसंद करते हैं.
- सलाह लेना इन्हें कम भाता है, अपनी राह खुद बनाना इनकी आदत होती है.
- पढ़ाई में एकाग्र होते हैं और उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं.
- गुरुतत्व के प्रभाव से ये लोग न्यायप्रिय, धर्मनिष्ठ और आदर्शवादी होते हैं.
- मूलांक 3 वालों में स्वाभिमान और जिद दोनों प्रबल होती हैं, जो कभी-कभी इनके लिए हानि का कारण भी बनती है.
- अपने विचारों पर अडिग रहना इनकी एक प्रमुख विशेषता है.
- 3 नंबर वाले थोड़े भोले और मासूम होते हैं, जिसकी वजह से कभी-कभी लोग उनका फायदा उठा लेते हैं.
ये भी पढ़ें- Mata Lakshmi: जिन घरों में महिलाएं करती हैं ये गलतियां, वहां से चली जाती हैं मां लक्ष्मी, घर में आती है भयंकर कंगाली!
पारिवारिक जीवन
- परिवार में भी ये लोग अपनी बातें मनवाना चाहते हैं.
- पिता के साथ इनके विचारों में अक्सर मतभेद हो सकते हैं.
- जीवनसाथी के साथ भी कभी-कभी वैचारिक मतभेद होते हैं, फिर भी पारिवारिक जीवन सामान्यतः स्थिर रहता है.
- संतानें योग्य और संस्कारी होती हैं.
करियर और व्यवसाय
- मूलांक 3 वाले शिक्षा क्षेत्र, प्रशासन, राजनीति, न्यायपालिका और परामर्श सेवाओं में विशेष सफलता प्राप्त करते हैं.
- ये अपने ज्ञान के बल पर दूसरों को सही दिशा और सलाह देने में सक्षम होते हैं और इनकी दी गई सलाह दूसरों के लिए लाभयदाक भी साबित होती है.
- व्यापार में भी सफलता मिलती है, लेकिन कई बार उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है.
- धन कमाने और उसे संचित करने की क्षमता इनमें बहुत अच्छी होती है.
ये भी पढ़ें- Numerology: कोई भी बात पेट में नहीं रख पाते इस मूलांक के लोग, इनके साथ सीक्रेट शेयर करना पड़ सकता है भारी!
आध्यात्मिक और धार्मिक झुकाव
- देवगुरु बृहस्पति के प्रभाव से धर्म और आध्यात्मिकता की ओर इनका गहरा झुकाव होता है.
- दान, सेवा, ब्राह्मणों एवं गुरुजनों का सम्मान करना इनकी प्रवृत्ति में होता है.
- गुरुवार का व्रत और देवगुरु बृहस्पति की पूजा इनके लिए शुभफलदायी होती है.