Monday, January 13, 2025
Monday, January 13, 2025
Homeदेशजूनियर नेशनल कबड्डी में हरियाणा ने उत्तराखंड को हराया: 51-21 के...

जूनियर नेशनल कबड्डी में हरियाणा ने उत्तराखंड को हराया: 51-21 के अंतर से बाजी मारी, पुरुष टीम ने गोल्ड जीता, महिला टीम ने सिल्वर – Haryana News


चैंपियनशिप में हरियाणा की पुरुष कबड्डी टीम ने स्वर्ण पदक और महिला टीम ने रजत पदक अपने नाम किया।

उत्तराखंड में हरिद्वार के रोशनाबाद स्टेडियम में आयोजित जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में हरियाणा के खिलाड़ियों ने एक बार फिर प्रदेश का नाम रोशन किया है। चैंपियनशिप में हरियाणा की पुरुष कबड्डी टीम ने स्वर्ण पदक और महिला टीम ने रजत पदक अपने नाम किया।

.

पंवार ने बताया कि पुरुष वर्ग में हरियाणा की पुरुष कबड्डी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड की टीम को 51-21 के विशाल अंतर से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं महिला वर्ग में हरियाणा की टीम ने भी उम्दा प्रदर्शन करते हुए कड़ा मुकाबला किया लेकिन 45-44 के अंतर से रजत पदक हासिल किया।

हरियाणा की महिला टीम ने सिल्वर मेडल जीता है।

कोचों की भूमिका को भी पंवार ने सराहा

पंवार ने कहा कि इस ऐतिहासिक जीत ने हरियाणा कबड्डी को एक और नया मुकाम दिया है और खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और समर्पण को सिद्ध किया है। उन्होंने कबड्डी एसोसिएशन के चेयरमैन कुलदीप दलाल, सचिव नसीब जांघू, पुरुष व महिला टीम के कोचों और सभी पदाधिकारियों को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

खिलाड़ियों की उपलब्धि पर कहा कि कबड्डी के इस शानदार सफर में हरियाणा के खिलाड़ियों ने दिखा दिया कि जब मेहनत, समर्पण और टीम भावना का संगम होता है, तो सफलता निश्चित रूप से मिलती है।

हरियाणा में 1000 खेल नर्सियां खोली गईं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेलों को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने के लिए नई-नई नीतियां बनाई गई है, जिससे देश के खिलाड़ियों को बहुत लाभ हुआ है और उसी के बलबूते पर अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत की एक नई पहचान बनी है। आज देश- विदेश में हरियाणा के खिलाड़ियों का डंका बज रहा है। उन्होंने कहा हरियाणा में बचपन से ही बच्चों को खेलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इसके लिए प्रदेश में 1000 से ज्यादा खेल नर्सरी खोली गई है जहां युवाओं को उनके इच्छा अनुसार खेलों में पारंगत बनाया जा रहा है। आज खेल क्षेत्र में हरियाणा राज्य देशभर में हब बन चुका है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular