.
डुमरता स्थित प्रगति खेल मैदान पर प्रगति क्लब ने पहले जूनियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन शुरू कर दिया है। समिति के सदस्य रबी नारायण माझी मुख्य अतिथि के रूप में और नर्सिंग बोदरा अन्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।
रबी नारायण माझी ने कहा कि प्रगति क्लब ने फुटबॉल के खेल में पूरे राज्य में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। ऐसे में क्लब के द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना स्वागत योग्य कार्य है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच संतोषपुर जाराटोली और बंडामुंडा जयहिंद टीम के बीच खेला गया। मैच में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी, इसलिए दोनों टीम को एक-एक पॉइंट दिया गया। इस टूर्नामेंट में डामुंडा, कपाटमुंडा, जामसेरा, संतोषपुर पंचायत क्षेत्र की कुल आठ टीमों ने भाग लिया है। टूर्नामेंट के सभी मैच सिर्फ रविवार के दिन ही खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में आयोजक प्रगति क्लब के रोशन केरकेट्टा, मानु किसपोट्टा, आनंद लकड़ा, छोटू माहातो, रमेश ओराम, सांखों मारंडी, सिद्धेश्वर बोदरा, पाउल जाते, रोनी खालखो, अनुज केरकेट्टा, महेश लकड़ा, सुलेजार ओराम, आशिम एक्का, रामूदास तांती, अनिल तिग्गा समेत सभी सदस्यों की अहम भूमिका रही।