Sunday, April 6, 2025
Sunday, April 6, 2025
Homeबिहारजेएनयूएसयू के पूर्व अध्यक्षों का मनाया गया शहादत दिवस: 2 मिनट...

जेएनयूएसयू के पूर्व अध्यक्षों का मनाया गया शहादत दिवस: 2 मिनट का मौन रख दी गई श्रद्धांजलि, कहा- चंद्रशेखर प्रेरणा के श्रोत – Bhojpur News


कार्यालय में रखा गया दो मिनट का मौन

भोजपुर में आइसा और इंकलाबी नौजवान सभा के बैनर तले आरा शहर के भाकपा माले जिला कार्यालय श्री टोला में जेएनयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष कॉ. चन्द्रशेखर और श्याम नारायण यादव के 28वीं पुन्यतिथि संकल्प सभा के रूप में मनाई गई। 2 मिनट की मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पि

.

भाकपा माले के जिला सचिव जवाहर लाल सिंह ने कहा कि कॉ. चंद्रशेखर सिर्फ एक छात्र नेता ही नहीं, बल्कि क्रांतिकारी चेतना और संघर्ष का प्रतीक थे। छात्र संगठन आइसा से जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष के रूप में रहे। उन्होंने शिक्षा, रोजगार और सामाजिक न्याय के मुद्दों को उठाया, लेकिन उनका संघर्ष केवल विश्वविद्यालय तक ही सीमित नहीं था। वे साम्राज्यवादी, पूंजीवादी, सांप्रदायिक और जातिगत उत्पीड़न के खिलाफ एक जनआंदोलन की अगुवाई कर रहे थे।

फोटो पर किया गया माल्यार्पण।

क्रांति का रास्ता कभी आसान नहीं होता

कहा कि उन्होंने सामंती वर्चस्व के खिलाफ गरीबों, मजदूरों और दलितों के हक की लड़ाई लड़ी और शोषण के खिलाफ कमजोर वर्ग को मजबूती से खड़ा होने के लिए प्रेरित किया। आरवाईए जिला अध्यक्ष निरंजन केसरी ने कहा कि आज जब फासीवादी ताकतें लोकतंत्र, संविधान और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचल रही है, जब किसानों, मजदूरों और युवाओं के अधिकार छीने जा रहे हैं, तब चंदू का संघर्ष हमें याद दिलाता है कि क्रांति का रास्ता कभी आसान नहीं होता। उनकी शहादत हमें प्रेरित करती है कि हम अन्याय के खिलाफ खड़े हों, हर तरह की तानाशाही और दमन का विरोध करें। आज युवाओं को खड़ा होना होगा।

28वां शहादत दिवस मनाया गया।

28वां शहादत दिवस मनाया गया।

जीवन काल में छात्रों के प्रिय नेता थे

आइसा जिला सहसचिव रौशन कुशवाहा ने कहा कि शहीद चंद्रशेखर अपने जीवन काल में छात्रों के प्रिय नेता थे। नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्त्रोत के रूप में आज भी याद किए जाते हैं। आज अगर कॉ० चंद्रशेखर होते, तो छात्र-नौजवानों और किसानों के अधिकार की लड़ाई को मजबूती प्रदान करते। हमें कॉ. चंद्रशेखर के विचारों को कैंपस और छात्र-युवाओं के बीच पहुंचना होगा। तभी इनके समतामूलक समाज का निर्माण हो सकेगा।

संकल्प सभा में आरा नगर सचिव सुधीर सिंह, माले कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम, RYA नेता कमलेश कुमार, रितेश कुमार, आइसा जिला सहसचिव जयशंकर प्रसाद, सुधीर कुमार, जिला उपाध्यक्ष शियाकांत बैठा, दीपांकर कुमार, महाराजा कॉलेज सचिव राजेश कुमार, sb कॉलेज सचिव साहिल अरोड़ा, अध्यक्ष राजन कुमार, जितेंद्र, सुशील पाल, प्रोफेसर सुधीर सुमन, योगेंद्र यादव उपस्थित थे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular