एसपी कुमार गौरव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि जेजेएमपी के एक उग्रवादी जोगनाटांड़ के आसपास घूम रहा है।
लातेहार पुलिस ने जेजेएमपी के एक उग्रवादी को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार उग्रवादी दीपक उरांव उर्फ कार्तिक उरांव पिता नरेश उरांव (मनधनिया, मनिका) का रहने वाला है। उसकी गिरफ्तारी सदर थाना क्षेत्र के जोगनाटांड़ के आसपास से की गई है।
.
एसपी कुमार गौरव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि जेजेएमपी के एक उग्रवादी जोगनाटांड़ के आसपास घूम रहा है। इसके बाद एक टीम गठित कर छापेमारी की गई। छापेमारी टीम जैसे ही वहां पहुंची तो दीपक उरांव भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया।
एसपी ने बताया कि उग्रवादी के खिलाफ न्यायालय द्वारा कई वारंट भी निर्गत किया गया था। उन्होंने बताया कि नक्सली दीपक पर लातेहार थाना में 17 सीएलए, 27 आर्म्स जैसे चार मामले दर्ज हैं।