Tuesday, May 6, 2025
Tuesday, May 6, 2025
Homeराज्य-शहरजेल में लंबी कैद भी जमानत का कारण नहीं बनती: हाईकोर्ट...

जेल में लंबी कैद भी जमानत का कारण नहीं बनती: हाईकोर्ट ने 17 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज, पंजाब के गांवों में किया सप्लाई – Chandigarh News



हाईकोर्ट ने की 17 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज।

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने एक बड़े नशा तस्करी के मामले में 17 आरोपियों को जमानत देने से साफ इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि जब किसी के पास भारी मात्रा में नशा बरामद हुआ हो तो सिर्फ यह कहना कि आरोपी लंबे समय से जेल में है, जमानत का आधार नहीं बन सकता

.

जस्टिस महाबीर सिंह सिंधु ने बताया कि इस केस में जो नशा बरामद हुआ, वो सिर्फ कॉमर्शियल नहीं बल्कि बहुत ज्यादा मात्रा में है।पुलिस ने जो बरामद किया, उसमें शामिल है:

3 करोड़ 5 लाख 72 हजार 696 नशीली गोलियां और कैप्सूल

15 किलो 70 ग्राम टूटे हुए टैबलेट्स

9.35 लाख रुपए की ड्रग मनी

6 वाहन और 10 मोबाइल फोन

देशभर से पकड़े गए आरोपी, बड़ी साजिश का हिस्सा

कोर्ट ने कहा कि आरोपियों को पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और पंजाब से पकड़ा गया है, जो यह दिखाता है कि यह कोई छोटा-मोटा मामला नहीं बल्कि एक बड़ी साजिश और संगठित ड्रग रैकेट है।

NDPS एक्ट की धारा 37 के तहत सख्त नियम

कोर्ट ने कहा कि NDPS एक्ट की धारा 37 बहुत सख्त है। इस एक्ट के तहत जमानत तभी दी जा सकती है जब अदालत को पूरा यकीन हो कि आरोपी गुनहगार नहीं है, और वह जमानत पर बाहर आकर फिर से कोई अपराध नहीं करेगा। कोर्ट ने साफ कहा कि इन दोनों शर्तों का साथ-साथ पूरा होना जरूरी है, कोई एक भी अधूरी हो तो जमानत नहीं दी जा सकती।

कोर्ट ने यह भी बताया कि अभी तक 54 गवाहों की गवाही हो चुकी है और मुकदमा ठीक रफ्तार से चल रहा है। अभियोजन पक्ष की तरफ से कोई देरी नहीं की गई है। साथ ही, कई आरोपी आदतन अपराधी हैं।

कोर्ट ने स्पेशल कोर्ट को दिए निर्देश

कोर्ट ने जमानत याचिकाएं खारिज करते हुए स्पेशल कोर्ट को आदेश दिए कि मुकदमे की सुनवाई जल्द पूरी की जाए और दोनों पक्षों की ओर से बिना कारण तारीखें ना ली जाएं।

कानूनी धाराएं शामिल:

NDPS Act की धारा 21, 22, 25 और 29

NDPS Act की धारा 37 (जमानत के लिए सख्त शर्तें)

CrPC की धारा 439 (अब BNSS 2023 की धारा 483)



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular