जैक मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक में बड़ी कार्रवाई
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की मैट्रिक परीक्षा में पेपर लीक मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कोडरमा पुलिस ने गिरिडीह पुलिस के साथ मिलकर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह स्थित एक कोचिंग सेंटर में छापेमारी की। इस कार्रवाई में 7 छात्रों को हिरासत में
.
साइंस और हिंदी का पेपर हुआ है लीक
गौरतलब है कि जैक की 10वीं बोर्ड परीक्षा का विज्ञान और हिंदी का पेपर लीक हो गया था। ये प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। परीक्षा के बाद जब वायरल प्रश्न पत्र का मिलान किया गया तो वे हूबहू एक जैसे निकले। इसके बाद दोनों विषयों की परीक्षा रद्द कर दी गई और जांच कमेटी का गठन किया गया।
कोडरमा पुलिस 2 को कर चुकी है अरेस्ट
कोडरमा पुलिस पहले ही इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। गिरिडीह के डीएसपी मुख्यालय 2 कौशर अली ने पुष्टि की है कि छात्रों से पूछताछ जारी है। उन्होंने कहा कि पूछताछ में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।