आगर मालवा में जैन समाज के लोगों ने नीमच में जैन मुनियों पर हुए हमले पर विरोध जताया है। इस घटना से जैन समाज में आक्रोश है।
.
दरअसल, जावद विधानसभा क्षेत्र के गांव गोंद कछोला के हनुमान मंदिर में 13 अप्रैल 2025 को यह घटना हुई। कुछ असामाजिक तत्वों ने विहार कर रहे जैन मुनियों पर हमला किया।
कलेक्टर कार्यालय में राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
सकल जैन श्रीसंघ, आगर मालवा ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।
समाज के प्रतिनिधि मुकेश डूंगरवाल और विनोद श्रीपाल ने जैन मुनियों की जीवनशैली पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जैन मुनि न तो धन-संपत्ति का संग्रह करते हैं और न ही भोजन का भंडारण। वे अहिंसा, करुणा, दया और संयम के मार्ग पर चलते हैं।
जैन समाज की सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग
जैन समाज का कहना है कि यह हमला केवल जैन समाज पर ही नहीं, बल्कि पूरी मानवता और भारतीय संस्कृति पर वार है। समाज ने दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही जैन संतों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है।
घायल संतों के स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए जैन समाज ने शांतिपूर्ण समाधान की अपील की है।
ये खबर भी पढ़ें…
जैन मुनियों पर लाठी-डंडे से हमला, लहूलुहान किया
नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र में तीन जैन मुनियों पर छह बदमाशों ने हमला कर दिया। जैन मुनि विश्राम करने रविवार रात सिंगोली मार्ग स्थित हनुमान मंदिर में रुके थे। पूरी खबर पढ़ें..