नंदीश्वर जिनालय में सिद्ध चक्र विधान के दौरान भक्ति और श्रद्धा का माहौल देखने को मिल रहा है। इस अनुष्ठान में भगवान सिद्ध की आराधना के साथ-साथ जीव दया का संदेश दिया जा रहा है। जिनालय में इंद्र परिवार द्वारा भगवान जिनेंद्र की प्रतिमाओं का अभिषेक किया ग
.
प्रवक्ता अंशुल जैन के अनुसार, अष्ट द्रव्य के साथ 1008 अर्घ श्रीफल समर्पित किए गए। भक्ति नृत्य के माध्यम से प्रभु सिद्ध की आराधना की गई। अनुष्ठान के मुख्य आयोजक शैलेष-रेखा जैन स्टील परिवार हैं।

धर्म इंद्र द्वारा मंडल पर विधि-विधान किए गए और मंगल कलश की स्थापना की गई। एडवोकेट विजय चौधरी और प्रमोद चौधरी परिवार द्वारा अर्घ अर्पण किया गया। इंद्र-इंद्राणी द्वारा नवकार मंत्र का जाप किया जा रहा है। कार्यक्रम में अजीत-वंदना, मुकेश-संगीता, विशेष रचना, ऋषभ-रूपम, अपूर्व-मुक्ति समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए।