शाजापुर में बुधवार को जैन समाज ने अक्षय तृतीया पर्व को धार्मिक आस्था के साथ मनाया। नगर के ओसवाल सेरी स्थित चौबीस जिनालय धाम में परमात्मा का गन्ने के रस से विशेष अभिषेक किया। जैन धर्म में अक्षय तृतीया का महत्व बताया है। इसी दिन प्रथम जैन तीर्थंकर भगवा
.
जैन समाज ने अक्षय तृतीया पर्व को धूमधाम से मनाया।
इस परंपरा को निभाते हुए वर्षभर तपस्या करने वाले तपस्वियों के पारणे के आयोजन किए जाते हैं। पूजा के दौरान पक्षाल पूजा की बोली का लाभ जितेंद्र नारेलिया परिवार ने लिया। परमात्मा को मुकुट और चैन पहनाने का सौभाग्य महेश जैन (भरड़ वाले) परिवार को मिला। केसर पूजा का लाभ सुरेश जैन (चक्की वाले) परिवार ने लिया।
लालघाटी स्थित श्री सिद्धाचल वीरमणि महातीर्थ धाम पर भी परमात्मा का अभिषेक-पूजा की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।