- Hindi News
- Career
- Navy Agniveer Recruitment Applications Started, 4500 Teacher Vacancies In Assam; JEE Mains Session 2 Admit Card Released
3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात भारतीय नौसेना में अग्निवीर भर्ती में आवेदन शुरू होने की और असम में टीचर के 4500 पदों पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख की। करेंट अफेयर्स में बात पीएम मोदी के महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ दौरे की। टॉप स्टोरी में बात बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट और JEE मेन्स एडमिट कार्ड जारी होने की।
करेंट अफेयर्स
1. पीएम मोदी 30 मार्च को महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ दौरे पर
पीएम नरेंद्र मोदी 30 मार्च को महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। पीएम ऑफिस की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, पीएम सुबह करीब 9 बजे महाराष्ट्र के नागपुर जाएंगे, स्मृति मंदिर में दर्शन करेंगे और फिर दीक्षाभूमि जाएंगे। इसके साथ ही वो माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला रखेंगे और वहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
दोपहर करीब 12:30 बजे वे नागपुर में सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड में यूएवी के लिए लॉयटरिंग म्यूनिशन टेस्टिंग रेंज और रनवे सुविधा का भी उद्घाटन करेंगे।
इसके अलावा प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जाएंगे, जहां दोपहर करीब 3:30 बजे वे आधारशिला रखेंगे। 33,700 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं की घोषणा करेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
वह दीक्षाभूमि भी जाएंगे और डॉ. बीआर अंबेडकर को श्रद्धांजलि देंगे, जहां उन्होंने 1956 में अपने हजारों अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपनाया था।

पीएम नागपुर में सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड में यूएवी के लिए लॉयटरिंग म्यूनिशन टेस्टिंग रेंज और रनवे का भी उद्घाटन करेंगे।
2. डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर अब नेशनल हॉलिडे होगा
केंद्र सरकार ने शुक्रवार 28 मार्च को घोषणा की कि 14 अप्रैल को पड़ने वाली बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती पर अब नेशनल हॉलिडे होगा। यह घोषणा केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने की। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘अब संविधान निर्माता, समाज में समानता का नया युग स्थापित करने वाले हमारे बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
नोटिस के अनुसार, 14 अप्रैल सोमवार को पूरे देश में इंडस्ट्रियल इंस्टीट्यूट सहित सभी सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे। भारत सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों को इस फैसले के बारे में सभी को सूचित करने का आदेश दे दिया गया है।

दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप जॉब्स
1.भारतीय नौसेना अग्निवीर में एमआर और एसएसआर के लिए आज से आवेदन शुरू
भारतीय नौसेना अग्निवीर भर्ती 2025 के तहत 02/2025, 01/2026 और 02/2026 बैच के लिए एमआर (मैट्रिक रिक्रूट) और एसएसआर (सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट) के पदों पर भर्ती के लिए आज यानी 29 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है। इस भर्ती के लिए अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन में करेक्शन 14 से 16 अप्रैल 2025 तक किया जा सकेगा। वहीं स्टेज-I परीक्षा 25 मई 2025 को आयोजित की जाएगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
अग्निवीर एसएसआर :
- 12वीं की परीक्षा मैथ्स और फिजिक्स के साथ पास की हो।
- केमिस्ट्री, बायोलॉजी या कंप्यूटर साइंस में से किसी एक विषय में पढ़ाई की हो।
अग्निवीर एमआर (शेफ, स्टीवर्ड, हाइजीनिस्ट) :
एज लिमिट :
- 02/2025 बैच के लिए : उम्मीदवारों का जन्म 01 सितंबर 2004 से 29 फरवरी 2008 के बीच हुआ हो।
- 01/2026 बैच के लिए : उम्मीदवारों का जन्म 01 फरवरी 2005 से 31 जुलाई 2008 के बीच हुआ हो।
- 02/2026 बैच के लिए : उम्मीदवारों का जन्म 01 जुलाई 2005 से 31 दिसंबर 2008 के बीच हुआ हो।
सैलरी :
अग्निवीर एसएसआर
- ट्रेनिंग की शुरुआत में 14,600 रुपए स्टाइपेंड मिलेगा
- ट्रेनिंग पूरी होने के बाद 21,700 – 69,100 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा
- प्रमोशन के बाद 47,600 – 1,51,100 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा
अग्निवीर एमआर
- पहले साल : 30000 रुपए प्रतिमाह
- दूसरे साल : 33000 रुपए प्रतिमाह
- तीसरे साल : 36500 रुपए प्रतिमाह
- चौथे साल : 40000 रुपए प्रतिमाह
सिलेक्शन प्रोसेस :
- योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग
- रिटन एग्जाम
- पीएफटी
जरूरी डॉक्यूमेंट्स :
- आधार कार्ड या कोई अन्य मान्य पहचान पत्र
- शैक्षणिक प्रमाण पत्र (10वीं, 12वीं और स्नातक की मार्कशीट)
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- सिग्नेचर (स्कैन कॉपी)
- अनुभव प्रमाण पत्र (यदि जरूरी हो)
2. असम में टीचर के 4500 पदों पर भर्ती, 31 मार्च तक करें अप्लाई
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय (DEE) असम ने लोअर प्राइमरी (LP) स्कूलों में असिस्टेंट टीचर और अपर प्राइमरी (UP) स्कूलों में असिस्टेंट टीचर के अलावा साइंस और हिंदी टीचर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च तय की गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट dee.assam.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
उम्मीदवारों को असम टीईटी या सीटीईटी पास होना चाहिए।
एज लिमिट :
18 – 40 साल
सिलेक्शन प्रोसेस :
मेरिट बेसिस पर
सैलरी :
14000 – 70000 रुपए प्रतिमाह
अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप स्टोरी
1. बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने आज 29 मार्च को 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
इस साल बिहार में 10वीं के एग्जाम्स में लड़कों से ज्यादा लड़कियां बैठी थीं। इस बार कुल 8,05,392 लड़कियों और 7,52,685 लड़कों ने 10वीं का एग्जाम दिया था। बिहार बोर्ड 10वीं में 81.11% बच्चे पास हुए हैं।
हालांकि इस बार लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज लड़कियों से बेहतर रहा। 83.65% लड़के पास हुए। जबकि सिर्फ 80.67% लड़कियां ही पास हो पाई हैं।

2. JEE मेन्स सेशन-2 एडमिट कार्ड जारी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने JEE मेन्स 2025 सेशन 2 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा के लिए हॉल टिकट 4 अप्रैल तक ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic से डाउनलोड कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को अपने एप्लिकेशन नंबर, DOB और कैप्चा कोड यूज करके करके हॉल टिकट डाउनलोड करना होगा। कैंडिडेट्स को ये ध्यान रखना होगा कि हॉल टिकट डाउनलोड करते समय JEE Main एडमिट कार्ड पर QR कोड और बारकोड उपलब्ध हो।
JEE मेन्स 2025 एग्जाम 2 से 9 अप्रैल के बीच होगा। बीटेक और बीई के पेपर 2, 3, 4, 7 और 8 अप्रैल को होंगे। जबकि बीआर्क और बीप्लानिंग पेपर (पेपर 2ए और पेपर 2बी) 9 अप्रैल को होगा।