- Hindi News
- Career
- 143 Recruitment In Bihar Staff Selection Commission; 30 Vacancies In NTPC; UPSC Exam Calendar 2026 Released
2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात बिहार कर्मचारी चयन आयोग में लेबोरेटरी असिस्टेंट के 143 पदों पर भर्ती की और NTPC में 30 वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात भारत के छठी सेमीकंडक्टर यूनिट की मंजूरी की और टॉप स्टोरी में जानकारी UPSC एग्जाम कैलेंडर 2026 की।
करेंट अफेयर्स
1. देश की छठी सेमीकंडक्टर यूनिट को मंजूरी मिली
14 मई को पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास में हुई कैबिनेट बैठक में देश की छठी सेमीकंडक्टर यूनिट को मंजूरी मिली।

केंद्रीय मंत्री अश्विणी वैष्णव ने कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी।
- ये यूनिट 3,706 करोड़ रुपए में उत्तर प्रदेश के जेवर में लगाई जाएगी।
- HCL और फॉक्सकॉन मिलकर इस यूनिट को बनाएंगे।
- प्लांट में मोबाइल फोन, लैपटॉप, ऑटोमोबाइल्स, पर्सनल कम्प्यूटर, और दूसरे डिस्प्ले डिवाइसेज के लिए डिस्प्ले ड्राइवर चिप्स बनेंगे।
- हर महीने 3.6 करोड़ चिप बनेंगी।
- इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन 2022 में लॉन्च किया गया था।
- इसके तहत अब तक 6 प्रोजेक्ट्स अप्रूव किए गए हैं, जिसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।
- 270 शैक्षणिक संस्थानों और 70 स्टार्टअप्स के छात्र लेटेस्ट टूल्स के जरिए सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजी सीख रहे हैं।

2. शुभांशु शुक्ला 8 जून को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाएंगे
इंडियन एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला एक्सिओम मिशन 4 के तहत अब 8 जून को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) जाएंगे। पहले ये मिशन 29 मई को होना था, लेकिन अब लॉन्च शेड्यूल में बदलाव हुआ है।

NASA ने सोशल मीडिया ‘X’ पर मिशन के लॉन्च तारीखों में बदलाव की जानकारी दी।
- एक्सिओम मिशन 4 फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से 8 जून शाम 6:41 बजे (भारतीय समयानुसार) लॉन्च होगा।
- एक्सिओम मिशन 4 में चार देशों के चार एस्ट्रोनॉट 14 दिन के लिए स्पेस स्टेशन जाने वाले हैं।
- नासा और इसरो के बीच हुए एग्रीमेंट के तहत ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को इस मिशन के लिए चुना गया है।
- एक्सिओम 4 मिशन के चालक दल में भारत, पोलैंड और हंगरी के मेंबर शामिल हैं।
- स्लावोज उज्नान्स्की 1978 के बाद स्पेस में जाने वाले पोलैंड के दूसरे एस्ट्रोनॉट होंगे।
- टिबोर कापू 1980 के बाद स्पेस में जाने वाले हंगरी के दूसरे एस्ट्रोनॉट होंगे।
- अमेरिकी की पैगी व्हिटसन का ये दूसरा कॉमर्शियल ह्यूमन स्पेस फ्लाइट मिशन है।
दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप जॉब्स
1. बिहार कर्मचारी चयन आयोग में 143 पदों पर भर्ती
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने बिहार लेबोरेटरी असिस्टेंट भर्ती 2025 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार वेबसाइट www.bssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

कैटेगरी वाइस वैकेंसी डिटेल्स :
- सामान्य : 56 पद
- ईडब्ल्यूएस : 14 पद
- पिछड़ा वर्ग (बीसी) : 18 पद
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) : 27 पद
- बीसी महिला : 5 पद
- अनुसूचित जाति : 22 पद
- अनुसूचित जनजाति : 1 पद
- कुल पदों की संख्या : 143
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान स्ट्रीम के साथ 12वीं पास
एज लिमिट :
- न्यूनतम : 18 साल
- सामान्य वर्ग (पुरुष): 37 साल
- महिलाओं के लिए अधिकतम उम्र : 40 साल
- ओबीसी / ईबीसी (पुरुष व महिला): अधिकतम 40 साल
- एससी, एसटी : अधिकतम 42 साल
फीस :
- सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 540 रुपए
- एससी, एसटी, पीएच : 135 रुपए
सैलरी :
5,200 – 20,200 रुपए प्रतिमाह
2. NTPC में 30 पदों पर भर्ती
नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC) में 30 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- केमिस्ट्री में एमएससी
- फ्रेशर या एमएससी फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी अप्लाई कर सकते हैं।
एज लिमिट :
- अधिकतम 27 साल
- एससी, एसटी को 5 साल की छूट
- ओबीसी को 3 साल की छूट
- पीडब्ल्यूबीडी को 10 साल की छूट
सैलरी :
- 30,000 – 1,20,000 रुपए प्रतिमाह
फीस :
- जनरल, ओबीसी : 300 रुपए
- एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, महिला : नि:शुल्क
अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप स्टोरी
1. UPSC एग्जाम कैलेंडर 2026 जारी
15 मई को यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी UPSC ने साल 2026 में होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। सिविल सर्विस की प्रीलिम्स परीक्षा 24 मई, 2026 को आयोजित की जाएगी, जबकि मेन्स परीक्षा 21 अगस्त, 2026 से शुरू होगी। UPSC CSE 2026 का नोटिफिकेशन 14 जनवरी को जारी की जाएगी और 3 फरवरी एप्लिकेशन की प्रक्रिया शुरू होगी।
नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और कंबाइंड डिफेंस सर्विसेस (CDS) की परीक्षा 12 अप्रैल, 2026 को आयोजित की जाएगी।

2. हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी 15 मई को हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन यानी HPBOSE ने 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। कांगड़ा जिले के न्यूगल मॉडल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की स्टूडेंट्स साइना ठाकुर ने 696 या 99.43% अंकों के साथ परीक्षा में टॉप किया है।
स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं।
इस साल, 10वीं बोर्ड परीक्षा में 79.8% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। कुल 95,495 कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिया था, जिसमें 75,862 पास हुए। 5,563 स्टूडेंट्स के कंपार्टमेंट आए हैं। इसके अलावा, 13,574 स्टूडेंट्स फेल हुए हैं यानी उन्हें दोबारा 10वीं में पढ़ाई करनी होगी।
3. JNU ने तुर्किये की Inonu यूनिवर्सिटी के साथ हुए एकेडमिक समझौते को सस्पेंड किया
14 मई को जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी यानी JNU ने तुर्किये की इनोनू यूनिवर्सिटी के साथ हुए एकेडमिक समझौते को सस्पेंड कर दिया। यूनिवर्सिटी ने भारत-पाक तनाव के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं का हवाला देते हुए ये फैसला लिया।

JNU ने सोशल मीडिया ‘X’ पर इसकी जानकारी दी।
दरअसल, 3 फरवरी 2025 फैकल्टी एक्सचेंज और स्टूडेंट एक्सचेंज जैसे प्रोग्राम को लेकर दोनों यूनिवर्सिटीज के बीच एक MoU साइन किया गया था। इसकी वैधता 2 फरवरी 2028 तक थी। इसमें JNU के दो प्रमुख सेंटर्स- स्कूल आफ लैंग्वेज, लिटरेचर एंड कल्चरल स्टडीज (SLL & CS) और स्कूल आफ इंटरनेशनल स्टडीज (SIS) शामिल थे।
ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें..
