- Hindi News
- Career
- Short Notice Issued For Recruitment On 9900 Posts In Railways, 8256 Vacancies In Rajasthan, NEET MDS Registration Date Extended
3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नमस्कार, टॉप जॉब्स में आज बात रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के 9900 पदों पर भर्ती के शॉर्ट नोटिस की और राजस्थान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में 8256 पदों पर आवेदन शुरू होने की। करेंट अफेयर्स में बात RBI की नई डिप्टी गवर्नर पूनम गुप्ता की। टॉप स्टोरी में बात NEET MDS रजिस्ट्रेशन शुरू होने की।
करेंट अफेयर्स
1. वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पास
लोकसभा में बुधवार 2 अप्रैल को 12 घंटे की चर्चा के बाद वक्फ संशोधन बिल पास हो गया। रात 2 बजे हुई वोटिंग में 520 सांसदों ने भाग लिया। 288 ने पक्ष में और 232 ने विपक्ष में वोट डाले।
मूल ड्राफ्ट में 14 बदलावों के बाद इसे दोबारा पेश किया गया है। 8 अगस्त 2024 को लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश हुआ था। इस पर विपक्ष के विरोध के बाद बिल का ड्राफ्ट संसद की 31 सदस्यीय जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) को भेज दिया गया। JPC में 19 NDA के सांसद, 11 विपक्षी दलों के सांसद और AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी शामिल थे।
27 जनवरी 2025 को JPC ने ड्राफ्ट को मंजूरी देकर JPC में शामिल NDA सांसदों के सुझाए 14 संशोधनों को स्वीकार किया, जबकि विपक्षी सांसदों के संशोधनों को खारिज कर दिया।

19 फरवरी को मोदी कैबिनेट ने इस बिल को मंजूरी दे दी और 2 अप्रैल 2025 को इसे दोबारा लोकसभा में पेश किया गया।
2. पूनम गुप्ता RBI की नई डिप्टी गवर्नर बनीं
केंद्र ने बुधवार 2 अप्रैल को पूनम गुप्ता को तीन साल के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है। वे आर्थिक नीति थिंक टैंक नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च की डायरेक्टर जनरल हैं।
वे माइकल डी पात्रा की जगह लेंगी, जिन्होंने जनवरी 2020 से जनवरी 2025 तक आरबीआई के डिप्टी गवर्नर के रूप में काम किया है। पात्रा केंद्रीय बैंक में मौद्रिक नीति, आर्थिक और नीति अनुसंधान और वित्तीय बाजार संचालन की देखभाल करते थे।
गुप्ता प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य और 16वें वित्त आयोग की सलाहकार परिषद के संयोजक भी हैं। वॉशिंगटन डीसी में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और विश्व बैंक में लगभग दो दशकों तक सीनियर पदों पर काम करने के बाद वे 2021 में NCAER यानी नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक्स में शामिल हुईं।

पूनम गुप्ता RBI की चौथी महिला गवर्नर होंगी।
दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप जॉब्स
1.रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के 9900 पदों का शॉर्ट नोटिस जारी
रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के 9900 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स :
- मध्य रेलवे : 376 पद
- पूर्व मध्य रेलवे : 700 पद
- पूर्व तट रेलवे : 1461 पद
- पूर्वी रेलवे : 868 पद
- उत्तर मध्य रेलवे : 508 पद
- पूर्वोत्तर रेलवे : 100 पद
- पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे : 125 पद
- उत्तर रेलवे : 521 पद
- उत्तर पश्चिम रेलवे : 679 पद
- दक्षिण मध्य रेलवे : 989 पद
- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे : 568 पद
- दक्षिण पूर्व रेलवे : 921 पद
- दक्षिणी रेलवे : 510 पद
- पश्चिम मध्य रेलवे : 759 पद
- पश्चिम रेलवे : 885 पद
- मेट्रो रेलवे कोलकाता : 225 पद
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- 10वीं पास
- संबंधित ट्रेड में आईटीआई की डिग्री
- अन्य पदों के लिए इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री

रेलवे भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन
एज लिमिट :
- न्यूनतम : 18 वर्ष
- अधिकतम : 30 वर्ष
- आयु की गणना 1 जुलाई 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
- सभी आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम उम्र में छूट दी गई है
फीस :
- सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 500 रुपए
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग, भूतपूर्व सैनिक, सभी महिला : 250 रुपए
सैलरी :
19,900 रुपए प्रतिमाह
सिलेक्शन प्रोसेस :
- सीबीटी फर्स्ट और सीबीटी सेकेंड एग्जाम
- सीबीएटी
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- मेडिकल एग्जाम
एग्जाम पैटर्न :
- कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम सीबीटी फर्स्ट में मैथ्स, मानसिक योग्यता, सामान्य विज्ञान और सामान्य जागरूकता से संबंधित 75 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- हर प्रश्न एक अंक का होगा जिसे सॉल्व करने के लिए 60 मिनट दिए जाएंगे।
- सीबीटी सेकेंड एग्जाम पार्ट 1 में गणित, जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग, बेसिक साइंस और इंजीनियरिंग से संबंधित 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- इसे सॉल्व करने के लिए 90 मिनट का टाइम मिलेगा।
- पार्ट 2 में टेक्निकल से संबंधित 75 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसे सॉल्व करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा।
- सीबीटी एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग एक तिहाई रहेगी।
2. राजस्थान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) में 8256 पदों पर आवेदन शुरू
राजस्थान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) एवं राज्य मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी के तहत 8256 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से RSSB की ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in या SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
पदानुसार ग्रेजुएशन/ बीकॉम/ बीएससी/ बीटेक/ बीई/ संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा/ 12th/ BAMS/ GNM/ CA/ DML की डिग्री।
एज लिमिट :
- न्यूनतम : 18 साल
- अधिकतम : 40 साल
- आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
- उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
फीस :
- सामान्य, ओबीसी (क्रीमीलेयर) : 600 रुपए
- राजस्थान राज्य के पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर), एससी/ एसटी और सभी वर्ग के दिव्यांग : 400 रुपए
सिलेक्शन प्रोसेस :
रिटन एग्जाम के बेसिस पर
सैलरी :
जारी नहीं
अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप स्टोरी
1. NEET MDS रजिस्ट्रेशन की डेट एक्सटेंड हुई
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBMSE) 3 अप्रैल 2025 को NEET MDS 2025 रजिस्ट्रेशन विंडो फिर से ओपन हो गई हैं, जो कैंडिडेट्स NEET MDS के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे NBMSE की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन विंडो को फिर से ओपन करने का फैसला NEET-MDS 2025 के लिए एलिजिबिलिटी इंटर्नशिप पूरा करने की फाइनल डेट 30 जून, 2025 तक बढ़ाए जाने के बाद ये फैसला लिया गया है।
कैंडिडेट्स 6 अप्रैल तक NEET MDS के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। करेक्शन विंडो 9 अप्रैल तक के लिए उपलब्ध होगी।
NEET MDS परीक्षा 19 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड (CBT) मोड पर होगी।

2. पश्चिम बंगाल में 25 हजार शिक्षकों की नियुक्ति रद्द होगी
पश्चिम बंगाल में स्कूल सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने 2016 में 25 हजार शिक्षकों और गैर-शिक्षकों को नियुक्ति की थी। हाईकोर्ट ने इन नियुक्तियों को अवैध करार दिया था। अब सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल के स्कूल भर्ती घोटाले से जुड़े कोलकाता हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है।
इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार की बेंच ने सुनवाई की। शीर्ष कोर्ट में हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ याचिकाएं दायर की गई थीं। इसके साथ ही CBI जांच के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर 4 अप्रैल को सुनवाई करेगी।
पश्चिम बंगाल सरकार ने 2016 में स्टेट लेवल सेलेक्शन टेस्ट-2016 (SLCT) के जरिए सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों के लिए टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की भर्ती की थी। तब 24,640 रिक्त पदों के लिए 23 लाख से अधिक लोगों ने भर्ती परीक्षा दी थी।
इस भर्ती में 5 से 15 लाख रुपए तक की घूस लेने का आरोप है। मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट को कई शिकायतें मिली थीं।
ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…