Friday, April 11, 2025
Friday, April 11, 2025
Homeझारखंडजोड़ा फाटक रोड में इंडियन थेरेपी सेंटर का भव्य उद्घाटन

जोड़ा फाटक रोड में इंडियन थेरेपी सेंटर का भव्य उद्घाटन

धनबाद, 3 अप्रैल 2025 – जोड़ा फाटक रोड स्थित गुरुद्वारा के सामने इंडियन थेरेपी सेंटर का भव्य उद्घाटन किया गया। यह सेंटर आधुनिक चिकित्सा तकनीकों और विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में मेडिकल रिहैब सेंटर के रूप में कार्य करेगा, जिससे क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।इस सेंटर में फिजियोथेरेपी, काउंसलिंग, स्पीच थेरेपी, ऑक्यूपेशनल थेरेपी, न्यूरोलॉजी सहित कई चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध होंगी। आसपास के शहरों और गांवों के लोग भी इस सेंटर से लाभान्वित हो सकेंगे। बच्चों से जुड़ी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कान की मशीन और अन्य चिकित्सा उपकरण भी यहां उपलब्ध कराए जाएंगे।

उद्घाटन समारोह में विधायक राज सिन्हा, डीआरएम कमल किशोर सिन्हा, डॉ. विभूति नाथ, डॉ. निर्मल डोलिया, डॉ. ऋतुराज, समाजसेवी दीपक पोद्दार, राजीव शर्मा, रमेश राही, गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य, चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार से सोहराब खान, दिलीप सिंह, सोनी सिंह और सोमनाथ पृथी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।इस सराहनीय पहल के लिए कौशल अग्रवाल और प्रतीक अग्रवाल को बधाई दी गई। सेंटर के शुभारंभ से धनबाद और आसपास के लोगों को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी और यह कई ज़िंदगियों में सकारात्मक बदलाव लाने में मदद करेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular