अंकित श्रीवास्तव | जौनपुर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जौनपुर में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 से 28 अप्रैल तक मनाई गयी।
जौनपुर में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 से 28 अप्रैल तक मनाई गयी। कार्यक्रम की थीम ‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’ रखी गई है। समापन दिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर से प्रभात फेरी निकाली गई।
विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह ‘प्रिंशु’, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाडिया ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इसमें परिषदीय विद्यालय के केजीवीबी और इंटरमीडिएट के छात्रों ने हिस्सा लिया।

प्रभात फेरी का समापन अंबेडकर तिराहे पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। एमएलसी ने कार्यक्रम में बाबा साहब के आदर्शों और संविधान की भावना पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 15 दिवसीय कार्यक्रम के दौरान ग्राम, ब्लॉक, विकासखंड, तहसील के साथ बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि बाबा साहब ने शिक्षा के बल पर समाज में आमूल-चूल परिवर्तन लाया। साथ ही भारत जैसे विविध भौगोलिक परिस्थितियों वाले लोकतांत्रिक देश के लिए सबसे बड़े संविधान की रचना की।
