अंकित श्रीवास्तव | जौनपुर10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जौनपुर में स्कूल चलो अभियान का नुक्कड़ नाटक।
जौनपुर जिले के रन्नो के कंपोजिट विद्यालय में बच्चों के नामांकन को लेकर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बेसिक शिक्षा विभाग और सूचना विभाग के सहयोग से स्कूल चलो अभियान पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई।
प्रसिद्ध गायक इमाम अजनबी और उनकी टीम ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महत्वपूर्ण संदेश दिया। उन्होंने अभिभावकों से 6 से 14 वर्ष के बच्चों का स्कूल में नामांकन कराने और नियमित रूप से विद्यालय भेजने का आग्रह किया।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव ने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अप्रैल में नामांकन कराने वाले बच्चों को डीबीटी और अन्य लाभ समय पर मिलेंगे। कार्यक्रम में मध्यान्ह भोजन योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी गई।
कार्यक्रम में रन्नो गांव के निवासी, विद्यालय के छात्र और समस्त स्टाफ मौजूद रहे।