यह तस्वीरें ज्योति मल्होत्रा की कश्मीर विजिट करने की हैं। जो उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की थीं।
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में पकड़ी गई हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को आज पुलिस कोर्ट में पेश करेगी। 16 मई को गिरफ्तारी के बाद 5 दिन तक हिसार पुलिस के अलावा NIA, मिलिट्री इंटेलिजेंस, IB और अन्य खुफिया एजेंसियों ने उससे पूछताछ
.
NIA सोर्सेज के मुताबिक पहलगाम आतंकी हमले में आरोपी ज्योति की भूमिका की जांच की जा रही है। पहलगाम हमले से पहले और उसके बाद वह किन-किन लोगों के संपर्क में रही। किस-किस से बात की, इसको लेकर उसके मोबाइल खंगाले जा रहे हैं।
जिसके बाद NIA उसे पहलगाम भी ले जा सकती है। यह शक इसलिए गहराया, क्योंकि पहलगाम हमले से पहले कश्मीर में ज्योति ने उन्हीं जगहों के वीडियो बनाए, जहां सेना की तैनाती या मूवमेंट नहीं थी।
जांच एजेंसी इस बात की पड़ताल कर रही है कि ज्योति ने सिर्फ ट्रैवलिंग के इरादे से वीडियो बनाए या फिर उसमें पाकिस्तानी एजेंट्स के लिए कोई कोड छिपा था। इसके लिए उसके बैंक खातों में कश्मीर टूर के दौरान हुई ट्रांजैक्शन की भी जांच की जा रही है। जांच में ज्योति के 4 बैंक अकाउंट मिले हैं।
ज्योति का पहलगाम हमले से कनेक्शन क्यों जोड़ा जा रहा
- हमले के 3 महीने पहले कश्मीर गई, टूरिस्ट प्लेस के वीडियो बनाए: पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था। जांच एजेंसियों ने जब ज्योति का ‘ट्रैवल विद जो’ यूट्यूब चैनल खंगाला तो उसमें पता चला कि वह 3 महीने पहले 5 जनवरी को कश्मीर गई थी। यहां ज्योति ने टूरिस्ट प्लेस विजिट किए थे और उनके वीडियो भी बनाए। जिन जगहों पर आरोपी ज्योति गई, उनमें गुलमर्ग, डल लेक, लद्दाख की पैंगॉन्ग लेक के साथ पहलगाम भी शामिल है।
- पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा पर सवाल उठाए: जब 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमला हुआ तो ज्योति ने वीडियो जारी कर कहा- इसमें गवर्नमेंट की ही नहीं बल्कि हर उस नागरिक की रिस्पांसिबिलिटी है, जो घूमने जाता है। उसे वॉचफुल होना चाहिए। कश्मीर में चप्पे-चप्पे पर सिक्योरिटी है, फिर भी ये घटना हुई तो हम भी कसूरवार हैं। वहां पर सिक्योरिटी लैप्स हुआ।
ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में 16 मई को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद कोर्ट से हिसार पुलिस को 5 दिन का रिमांड मिला था।
ज्योति की गिरफ्तारी को लेकर हिसार पुलिस के 5 बड़े दावे
- पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑफिसर्स के संपर्क में थी: हिसार के SP शशांक कुमार सावन ने कहा- 16 मई को जब हिसार पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया तो पता चला कि वह PIOs यानी पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑफिसर्स के संपर्क में थी। उसने कुछ सूचनाओं का आदान-प्रदान किया था। ज्योति की जांच हिसार पुलिस कर रही है। उसकी हिरासत भी हमारे पास है। कुछ केंद्रीय जांच संस्थाएं आरोपी से समय-समय पर पूछताछ कर रही हैं।
- सैन्य जानकारी तक ज्योति की पहुंच नहीं: हिसार के SP शशांक ने आगे कहा- अब तक की जांच में यह सामने नहीं आया है कि आरोपी ज्योति की किसी भी सैन्य, रक्षा या रणनीतिक जानकारी तक पहुंच नहीं थी। पुलिस ने जिन मोबाइल-लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जब्त किया था, उनकी फोरेंसिक लैब से एनालिसिस जारी है। इसका परिणाम अभी हिसार पुलिस को नहीं सौंपा गया।
- वॉट्सऐप चैट पर टिप्पणी नहीं, डायरी हमारे कब्जे में नहीं: हिसार के SP शशांक ने कहा कि आरोपी ज्योति की वॉट्सऐप चैट के बारे में अभी कुछ टिप्पणी नहीं की जा सकती। बता दें कि ज्योति की अली हसन के साथ चैटिंग सामने आईं थी। एक में अली हसन उससे अंडर कवर एजेंट के बारे में पूछ रहा है तो दूसरे में ज्योति उससे कहती है कि पाकिस्तान में शादी करा दो। वहीं SP ने कहा कि आरोपी की कथित डायरी के जो पन्ने सार्वजनिक हुए हैं, वह पुलिस के कब्जे में नहीं हैं।
- रुपयों के लेन-देन पर टिप्पणी नहीं: SP शशांक ने आगे कहा कि आरोपी ज्योति के 4 बैंक अकाउंट का पता लगा है। जिनकी गहनता से जांच की जा रही है। इस स्टेज पर पैसों के लेन-देन के बारे में अभी कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती।
- आतंकी संगठन से संपर्क नहीं, शादी या धर्म परिवर्तन जैसी बात नहीं: SP शशांक ने कहा कि आरोपी ज्योति को यह पता था कि कुछ लोग पाकिस्तानी इंटेलिजेंस के ऑफिसर्स हैं, इसके बावजूद वह उनसे बात कर रही थी। हालांकि आरोपी ज्योति किसी आतंकी संगठन के सीधे संपर्क में थी, ऐसी बात अभी जांच में सामने नहीं आई है। वहीं आरोपी के किसी पाक इंटेलिजेंस अफसर से शादी या धर्म परिवर्तन करने के बारे में भी कोई तथ्य सामने नहीं आया है।
जांच एजेंसियों के सवालों पर ज्योति ने क्या जवाब दिए ज्योति से हिसार पुलिस के अलावा कई केंद्रीय एजेंसियों ने पूछताछ की। जांच एजेंसियों के सोर्सेज के मुताबिक ज्योति ने कहा कि अगर उसे कुछ छिपाना होता तो वह वीडियो अपने यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया अकाउंट पर क्यों अपलोड करती। जब उससे पूछा गया कि बॉर्डर एरिया के वीडियो क्यों बनाए तो ज्योति ने कहा कि उस पर लाइक और कमेंट ज्यादा आते थे। ज्योति ने पहलगाम आतंकी हमले से किसी भी तरह के संबंध से साफ इनकार कर दिया। ज्योति यही कहती रही कि पाकिस्तान से पहले उसने अपने देश में कई अच्छी जगहों के वीडियो बनाए। वह सिर्फ वहां की अच्छी चीजें दिखाती थी।



***************
ये खबर भी पढ़ें….
ज्योति ISI एजेंट से बोली- पाकिस्तान में शादी करवा दो:पाकिस्तानी हैंडलर के साथ चैट मिली

पाकिस्तान के लिए जासूसी के शक में पकड़ी गई हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारी से एक और वॉट्सएप चैट सामने आई है। इसमें ISI एजेंट हसन अली उसे दुआ दे रहा है, तो जवाब में ज्योति उससे पाकिस्तान में शादी कराने को कह रही है। (पढ़ें पूरी खबर)
यूट्यूबर ज्योति, ISI एजेंट की वॉट्सएप चैट मिली:PAK अफसर ने पूछा- अटारी बॉर्डर पर कोई अंडरकवर मिला था

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तानी हैंडलर के साथ वॉट्सऐप चैट मिली है। हरियाणा पुलिस के सूत्रों ने दावा किया है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ज्योति के जरिए भारत के रॉ एजेंट्स की मौजूदगी का पता लगाना चाहती थी। (पढ़ें पूरी खबर)