सीवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र के नौतन बाजार में हुए लूट कांड मामले में पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने तीन दिन के अंदर ही मामले का उद्भेदन करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही साथ लुटे हुए आभूषण को भी बरामद किया है।
.
एसडीपीओ अजित प्रताप सिंह चौहान ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि तीन रोज पूर्व ही नौतन बाजार में स्थित मनोज वर्मा के ज्वेलरी दुकान में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसमें पांच लोग शामिल थे। फिलहाल दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान नौतन थाना क्षेत्र के बड़ईपट्टी गांव निवासी 22 साल के मिथुन कुमार तो दूसरा नौतन थाना क्षेत्र के गंधरपा निवासी 24 साल का रितेश राम है। उनके पास से एक लोडेड देशी पिस्टल, 6 कारतूस तथा दो मोबाइल बरामद किया गया है। इसके अलावे इनके पास से पुलिस ने 9 जोड़ी पायल, 20 नाक का कील, दो ओम का लॉकेट, एक हनुमान जी का लॉकेट, एक काला रंग का स्प्लेंडर बाइक सहित दो मोबाइल को बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार इन दोनों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भी भेज दिया गया। अन्य दो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। एक का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है।
सीवान एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि कोई भी अपराध करके नहीं बच सकते हैं। पुलिस व जिला प्रशासन अपराधियों पर नकेल कसेगी व उनकी गिरफ्तारी होगी। उन्होंने बताया कि नौतन लूटकांड में सभी पुलिसकर्मियों की कर्मठता व निष्ठा से सफलता मिली है।