Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeराज्य-शहरज्वैलरी शॉप में चोरी दो महिलाओं ने की चोरी: मंडला में...

ज्वैलरी शॉप में चोरी दो महिलाओं ने की चोरी: मंडला में दुकानदार का ध्यान भटका कर 25 हजार की सोने की पत्तियां चुराईं – Mandla News


मंडला जिले के नैनपुर में पुलिस थाने के सामने स्थित श्री कलश आभूषण की दुकान से दो महिलाएं सोने की पत्तियां चुराकर फरार हो गईं। चोरी की यह वारदात दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

.

दुकान के मालिक देवेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 2 बजे दो महिलाएं मंगलसूत्र के लिए सोने की पत्तियां खरीदने आईं। दुकानदार ने उन्हें कुछ पत्तियां दिखाईं। महिलाओं ने अपनी पहनी हुई पत्तियों जैसी और पत्तियों की मांग की। इसी दौरान एक महिला ने दुकानदार का ध्यान भटका कर पत्तियों का एक सेट चुरा लिया।

चोरी के बाद महिलाएं बाद में आने का कहकर निकल गईं

देवेंद्र सोनी ने बताया कि जब वे पत्तियां वापस रखने लगे, तब एक सेट कम निकला। उस समय दुकान में एक अन्य व्यापारी भी मौजूद था। सोनी को लगा कि उससे बातचीत के कारण गिनती में गलती हुई होगी। जब वे मोबाइल में सीसीटीवी फुटेज देखने लगे, तभी दोनों महिलाएं बाद में आने का कहकर चली गईं।

चोरी गई सोने की पत्तियों की कीमत लगभग 25 हजार रुपए है। घटना की सूचना तुरंत नैनपुर थाने को दी गई है।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी महिलाओं की पहचान करने में जुटी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular