झंडू ने राष्ट्रीय पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में लहराया परचम।
नालंदा जिले के हरनौत के झंडू कुमार ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित 22वीं सीनियर, 17वीं जूनियर एवं सब-जूनियर नेशनल पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2024-25 में स्वर्ण पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वा
.
बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव कुंदन कुमार पांडेय ने इस सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया की नालंदा जिले के दो प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराया है। झंडू कुमार ने 72 किलोग्राम वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए 205 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
जबकि नूरसराय के रंजीत कुमार ने 59 किलोग्राम भार वर्ग में 40 किलोग्राम वजन उठाकर रजत पदक हासिल किया। यह झंडू कुमार की लगातार दूसरी बड़ी सफलता है। पिछले वर्ष 2023-24 में भी उन्होंने इसी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया था। इसके अलावा, खेलो इंडिया गेम्स में रजत पदक जीतकर वे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं।
सबनहुआडीह निवासी रामानंद पासवान के पुत्र झंडू कुमार वर्ष 2014 से पावरलिफ्टिंग का प्रशिक्षण ले रहे हैं। वर्तमान में वे पिछले दो वर्षों से गुजरात के गांधीनगर में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) के केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
लगातार दूसरे वर्ष स्वर्ण पदक हासिल कर नालंदा का नाम किया रोशन।
पैरा पावरलिफ्टिंग की चुनौतियां
पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के कोच कुंदन कुमार ने पैरा पावरलिफ्टिंग के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा की यह खेल विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण है क्योंकि इसमें ताकत, शक्ति, समन्वय और कड़े प्रशिक्षण के प्रति समर्पण की आवश्यकता होती है। यह प्रतियोगिता पैरा एथलीटों के ऊपरी शरीर की ताकत का परीक्षण करती है।
उन्होंने आगे बताया की इस खेल में खिलाड़ियों को अपने शरीर के वजन और तकनीक के अनुसार अंक मिलते हैं। यदि दो खिलाड़ी समान वजन उठाते हैं, तो शारीरिक रूप से कम वजन वाले खिलाड़ी को अधिक अंक मिलते हैं, जो इस खेल को और भी रोमांचक बनाता है।
झंडू ने अपने प्रदर्शन में पहले प्रयास में 195 किलोग्राम, दूसरे प्रयास में 202 किलोग्राम और तीसरे प्रयास में 205 किलोग्राम वजन उठाकर सभी को प्रभावित किया।
इस उपलब्धि पर स्थानीय खेल प्रेमियों और अधिकारियों ने खुशी व्यक्त की है। प्रमोद कुमार, रवि कुमार, राजीव कुमार, रासबिहारी पांडे और सत्यकबीर सहित कई लोगों ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी है।