Wednesday, April 30, 2025
Wednesday, April 30, 2025
Homeहरियाणाझज्जर कमिश्नर ने किया थाने के मुंशी को सस्पेंड: एक ही...

झज्जर कमिश्नर ने किया थाने के मुंशी को सस्पेंड: एक ही थाने के दो मुंशी पर कार्रवाई, 4 को कारण बताओ नोटिस – Jhajjar News



हरियाणा में हाल ही में बड़े स्तर पर आईपीएस अफसरों के तबादले हुए हैं। वहीं झज्जर कमिश्नर भी बदले गए हैं और नई कमिश्नर ने आते ही अपना एक्शन मोड दिखा दिया है। कमिश्नर ने सख्ती दिखाते हुए आज जिले के एक थाने के दो मुंशियों को सस्पेंड किया है। पुलिस रिमांड

.

पुलिस आयुक्त डॉ राजश्री सिंह ने 26/27 अप्रैल को थाना बादली का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ड्यूटी में कोताही पाए जाने पर उन्होंने कड़ा रुख अपनाते हुए थाना के मुंशी मुख्य सिपाही विवेक और नाइट मुंशी सिपाही विकास कुमार को सस्पेंड कर दिया। वहीं थाना बादली प्रबंधक निरीक्षक राकेश कुमार, उप निरीक्षक सतबीर, ड्यूटी अधिकारी मुख्य सिपाही अनिल कुमार, ईएचसी राजेश कुमार को कारण बताओ नोटिस दिया।

रात्रि मुंशी सिपाही वर्दी में नहीं था पुलिस प्रवक्ता सुरेंद्र कुमार ने बताया कि जानलेवा हमला करने के मामले में एक आरोपी को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया था, जिस संबंध में आरोपी की निगरानी के लिए लगाई गई ड्यूटी में लापरवाही पाई गई। वहीं रात्रि मुंशी सिपाही विकास कुमार भी वर्दी में नहीं था। ऐसा करने पर कड़ा रुख अपनाते हुए पुलिस आयुक्त डॉ राजश्री सिंह ने दोनों कर्मचारियों को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

पुलिस आयुक्त ने सभी कर्मचारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा है कि ड्यूटी के दौरान की जाने वाली लापरवाही को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में भी किसी भी थाना/ चौकी का औचक निरीक्षण किया जा सकता है इस दौरान लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

आमजन की सेवा करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है इसलिए थाने में आने वाले प्रत्येक फरियादी के साथ सम्मान पूर्वक व्यवहार करेंगे और उनकी शिकायतों का समय रहते निवारण करेंगे। कोताही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल मे लाई जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular