कैंडल मार्च निकालते मांडोठी गांव के ग्रामीण।
झज्जर जिले के एक गांव में आज देर शाम युवाओं ने कैंडल मार्च निकाल कर कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए टूरिस्टों को श्रद्धांजलि दी है। गांव के युवाओं ने दो मिनट का मौन रखा और गांव के सैकड़ों युवाओं ने आतंकवाद का विरोध जताया।
.
जिले के गांव मांडोठी में आज मंगलवार को देर शाम आतंकी हमले में मारे गए टूरिस्टों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया है। कैंडल मार्च के दौरान गांव के युवाओं ने आतंकी हमले की निंदा की और आतंकवाद के विरोध में नारे बाजी भी की।
गांव मांडोठी के युवा आतंकवाद का विरोध करते हुए।
युवाओं ने कैंडल मार्च के दौरान सरकार और देश का साथ देने की बात कही है। वहीं युवाओं ने कहा कि आतंकवाद और पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी हरकत करने से पहले कई बार सोचना पड़े। वहीं उन्होंने कहा कि वे देश के हर फैसले के साथ हैं बस आतंकवाद का सफाया किया जाना चाहिए और वे तन मन धन से देश के साथ हैं।