हरियाणा के झज्जर जिले के साल्हावास थाना एरिया के गांव बहू बस स्टैंड पर बने मेडिकल स्टोर से सीएम फ्लाइंग बनकर दवाइयां और नगदी ले जाने के मामले में एक महिला आरोपी को काबू किया गया।
.
गाड़ी से उतरी 5 लोगों की टीम
जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी झाड़ली उप निरीक्षक संयम ने बताया कि मनोज निवासी खानपुर खुर्द जिला झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि मैंने मनोज मेडिकल स्टोर के नाम से बहू बस स्टैंड पर दुकान कर रखी है। 12 अगस्त को खाना खाने के लिए घर आया हुआ था और दुकान पर प्रदीप व अंकित बैठे थे। इस समय एक नीली बत्ती लगी हुई गाड़ी आई और उसमें से 5 लोग उतर कर दुकान में घुस गए।
पुलिस की वर्दी में थी महिला
एक महिला पुलिस की वर्दी में थी, चार लोग और थे और उन्होंने दुकान में घुसते ही चेकिंग करने के नाम पर दुकान में खड़े सभी ग्राहकों को बाहर निकाल दिया और सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए। दुकान में से सैंपल के नाम पर तीन कार्टून में महंगी दवाइयां भर कर ले गए और गले पर बैठे प्रदीप को डरा धमका कर 15 हजार की नकदी भी साथ ले गए।
टीम ने कई जगहों पर की ठगी
20 अगस्त को किसी काम से ड्रग्स कंट्रोल ऑफिसर झज्जर के ऑफिस में लगा, तो पता चला कि ऐसी कोई टीम ड्रग डिपार्टमेंट की तरफ से नहीं गई। जिन्होंने कई जगह जाकर मेडिकल स्टोर संचालक से सीएम फ्लाइंग के नाम पर अवैध वसूली की है। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों खिलाफ थाना साल्हावास में आपराधिक मामला दर्ज किया गया।