Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
Homeहरियाणाझज्जर पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार: सीएम फ्लाइंग अधिकारी बन...

झज्जर पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार: सीएम फ्लाइंग अधिकारी बन दुकान से ठगी नकदी और दवाइयां, नीली बत्ती की गाड़ी में पहुंची – Jhajjar News



हरियाणा के झज्जर जिले के साल्हावास थाना एरिया के गांव बहू बस स्टैंड पर बने मेडिकल स्टोर से सीएम फ्लाइंग बनकर दवाइयां और नगदी ले जाने के मामले में एक महिला आरोपी को काबू किया गया।

.

गाड़ी से उतरी 5 लोगों की टीम

जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी झाड़ली उप निरीक्षक संयम ने बताया कि मनोज निवासी खानपुर खुर्द जिला झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि मैंने मनोज मेडिकल स्टोर के नाम से बहू बस स्टैंड पर दुकान कर रखी है। 12 अगस्त को खाना खाने के लिए घर आया हुआ था और दुकान पर प्रदीप व अंकित बैठे थे। इस समय एक नीली बत्ती लगी हुई गाड़ी आई और उसमें से 5 लोग उतर कर दुकान में घुस गए।

पुलिस की वर्दी में थी महिला

एक महिला पुलिस की वर्दी में थी, चार लोग और थे और उन्होंने दुकान में घुसते ही चेकिंग करने के नाम पर दुकान में खड़े सभी ग्राहकों को बाहर निकाल दिया और सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए। दुकान में से सैंपल के नाम पर तीन कार्टून में महंगी दवाइयां भर कर ले गए और गले पर बैठे प्रदीप को डरा धमका कर 15 हजार की नकदी भी साथ ले गए।

टीम ने कई जगहों पर की ठगी

20 अगस्त को किसी काम से ड्रग्स कंट्रोल ऑफिसर झज्जर के ऑफिस में लगा, तो पता चला कि ऐसी कोई टीम ड्रग डिपार्टमेंट की तरफ से नहीं गई। जिन्होंने कई जगह जाकर मेडिकल स्टोर संचालक से सीएम फ्लाइंग के नाम पर अवैध वसूली की है। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों खिलाफ थाना साल्हावास में आपराधिक मामला दर्ज किया गया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular