Sunday, December 29, 2024
Sunday, December 29, 2024
Homeहरियाणाझज्जर में अवैध पिस्तौल सहित युवक किया काबू: दिल्ली जाने की...

झज्जर में अवैध पिस्तौल सहित युवक किया काबू: दिल्ली जाने की फिराक में था, कोर्ट में पेश कर भेजा जेल – Jhajjar News


हरियाणा के झज्जर जिले में पुलिस की सीआईए वन बहादुरगढ़ टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरास

.

पुलिस ने गुप्त सूचना पर की रेड

जानकारी देते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस आयुक्त बी सतीश बालन के आदेशानुसार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों को पकड़ने के लिए सीआईए वन बहादुरगढ़ की पुलिस टीम थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया में मुस्तैदी से तैनात थी, तभी पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि अभिषेक नाम का एक व्यक्ति अवैध हथियार लिए हुए नजफगढ़ रोड फ्लाई ओवर बहादुरगढ़ बाइपास के नीचे दिल्ली जाने की फिराक में खड़ा हुआ है।

प्रतीकात्मक फोटो।

सशस्त्र अधिनियम के तहत केस

गुप्त सूचना पर तत्परता सी कार्रवाई करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही संदीप कुमार की पुलिस टीम ने शक के आधार पर एक व्यक्ति को उपरोक्त स्थान से काबू करके उसकी तलाशी ली, तो उपरोक्त व्यक्ति से एक अवैध देसी पिस्तौल बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी की पहचान अभिषेक निवासी गारटोल मधुबनी बिहार के तौर पर की गई है। पुलिस ने सशस्त्र अधिनियम के तहत थाना शहर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई कर कोर्ट बहादुरगढ़ में पेश किया।

कोर्ट के आदेशानुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया l



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular