Monday, March 31, 2025
Monday, March 31, 2025
Homeहरियाणाझज्जर में एक्सीडेंट में युवक की मौत: सदमें में दादा का...

झज्जर में एक्सीडेंट में युवक की मौत: सदमें में दादा का हार्ट फेल, अनबैलेंस गाड़ी पेड़ से टकराई – Jhajjar News


हरियाणा के झज्जर जिले के एक गांव में अन बैलेंस कार पेड़ से टकरा गई जिसमें सवार 6 दोस्तों में से एक की मौत हो गई। वहीं युवक की मौत का पता चलते ही सदमें के कारण दादा की भी हार्ट फेल होने से मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों के बयान पर कार्रवाई करते हुए शव का

.

बीते दिन शाम के करीब 4 बजे जिले के गांव खेड़ी जट्‌ट में 6 दोस्त XUV गाड़ी में जा रहे थे। तभी गाड़ी अन बैलेंस होकर गांव से निकलते ही रास्ते में एक पेड़ से टकरा गई। जिसमें सभी सवार दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़े और घायलों को इलाज के लिए सामान्य अस्पताल लाया गया। जहां पर गांव के एक युवक को डॉ. ने मृत घोषित कर दिया।

झज्जर अस्पताल में पोस्ट मार्टम कागजी कार्रवाई में जुटी पुलिस और मौजूद परिजन।

सड़क हादसे में 6 घायल

मृतक की पहचान गांव खेड़ी जट्ट निवासी भोलू के रूप में हुई। भोलू कॉलेज से लौटा था और दोस्तों के साथ गाड़ी में चला गया। पुलिस ने बताया कि घटना में एक ही गाड़ी में सवार 6 में से 5 युवक घायल और एक की मौत हुई है। पुलिस ने बताया कि गांव के ही मंजीत, रमेश, अजय, सूरज को गहरी चोटें लगी हैं जिनमें से दो निजी अस्पताल और दो इलाज के लिए पीजीआई रेफर किए गए हैं।

मौत की सुन युवक के दादा ने भी तोड़ा दम

मृतक 18 वर्षीय भोलू अपने तीन बहन भाईयों में सबसे छोटा था। जो कि बारहवीं के बाद झज्जर कॉलेज में बीए की पढ़ाई कर रहा था। बीते दिन शुक्रवार को वह कॉलेज से घर आया ही था उसके बाद दोस्तों के साथ चला गया। भोलू की मौत के बारे में पता चलते ही सदमे से उसके दादा के भाई अत्रे की भी हार्ट फेल होने के कारण मौत हो गई। वहीं आज मृतक भोलू का पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर शव का पोस्ट मार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular