Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
Homeहरियाणाझज्जर में एक आरोपी काबू: मकान से आभूषण किए थे चोरी,...

झज्जर में एक आरोपी काबू: मकान से आभूषण किए थे चोरी, एक दिन का लिया रिमांड, राजस्थान गया था परिवार – bahadurgarh (jhajjar) News



मांडोठी निवासी व्यक्ति के मकान से आभूषण चोरी के मामले में पकड़ा गया आरोपी पुलिस टीम के साथ।

हरियाणा के झज्जर जिला के बहादुरगढ़ में थाना आसौदा के अंतर्गत पुलिस चौकी मांडोठी के एरिया से मेड़ी राजस्थान गए हुए परिवार के घर में चोरी करने के मामले में गांव के ही एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।

.

मकान के टूटे मिले ताले

जानकारी देते हुए पुलिस चौकी मांडोठी प्रभारी उप निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि साहब सिंह निवासी मांडोठी ने शिकायत देते हुए बताया कि 24 अगस्त को वह अपने परिवार के साथ मेडी राजस्थान गया हुआ था। अगली शाम को जब वह अपने घर आया तो उसने देखा कि मकान में बने दो अलग-अलग कमरों के ताले टूटे हुए है। उनमें रखी अलमारी के लाकर भी टूटे हुए थे। सोने व चांदी के आभूषण और नगदी कोई नाम ना पता मालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया।

पुलिस ने सामान किया बरामद

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना आसौदा में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि चौकी में तैनात मुख्य सिपाही राजीव की पुलिस टीम ने मामले में कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान हनुमान निवासी मांडोठी के तौर पर की गई।

आरोपी से चुराए गए आभूषणों में से एक पितलनुमा घड़ी, तीन पीतल नुमा गले के हार, सिल्वर नुमा बच्चों के कडुले, एक सिल्वर नुमा गाय का चित्र खुदा लॉकेट, एक सिल्वर नुमा मंगल सूत्र, चार पीतल नुमा कानों की बाली, एक सिल्वर नुमा कान के टाप्स, 32 सिल्वर नुमा चुटकी बरामद किए गए। आरोपी को अदालत बहादुरगढ़ में पेश करके पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular