सीएम नायब सिंह सैनी ने खरीद एजेंसियों से रिपोर्ट मांगी है।
झज्जर जिले की मातनहेल अनाज मंडी में खरीद एजेंसियों की ओर से गेहूं न खरीदे जाने पर सीएम नायब सिंह सैनी ने एजेंसियों से रिपोर्ट मांगी है। खरीद न करने पर एजेंसी के कई अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। मामला मातनहेल मंडी का है, जहां आढ़तियों ने एजेंसियों पर
.
आढ़तियों की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए खरीद एजेंसियों को तलब किया है। मुख्यमंत्री ने मंडी में खरीद न किए जाने की रिपोर्ट मांगी है।
मातनहेल मंडी में दो खरीद एजेंसियों हैफेड और वेयरहाउस को गेहूं खरीदना था। एजेंसियों को मंडी से तीन तीन दिन खरीद करनी थी। लेकिन आढ़तियों का आरोप है कि एजेंसियां खरीद नहीं कर रही हैं।
सीएम सैनी ने मांगी रिपोर्ट
प्रशासन से शिकायत पर खरीद शुरू न होने पर आढ़ती तीन दिन पहले मुख्यमंत्री से मिले थे और शिकायत की थी। उस दिन भी मुख्यमंत्री ने हैफेड एजेंसी के अधिकारी को फोन कर खरीद करने के निर्देश दिए थे। लेकिन उसके बाद भी खरीद न होने पर आज शुक्रवार को फिर से आढ़ती मुख्यमंत्री से मिले। जिस पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने संज्ञान लिया और एजेंसियों को तलब किया है। मंडी से खरीद न करने को लेकर मुख्यमंत्री सैनी ने रिपोर्ट मांगी है।