भदानी ईंट भट्ठा से पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक।
झज्जर जिले में बसे बांग्लादेशियों को पुलिस ने पकड़ना शुरू कर दिया है और उनकी पुलिस वेरी फिकेशन की जा रही है। पुलिस ने फिलहाल बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस लाईन में रखा गया है। पकड़े गए बांग्लादेशी जिले के गांव में एक भट्ठे पर काम करते पाए गए हैं। जिन्
.
झज्जर जिले के गांव भदानी में स्थित एक ईंट भट्ठे पर काम करने आए बांग्ला देश के परिवारों को पकड़ा है। जिनमें बच्चे और औरतें भी शामिल हैं। पुलिस द्वारा उनकी वेरी फिकेशन के बाद ही आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस ने भदानी के भट्ठे से बच्चों और महिलाओं सहित करीब 27 बांग्ला देशी नागरिकों को पकड़ा है।
पुलिस द्वारा पकड़े गए सभी बांग्ला देश के नागरिकों के दस्तावेज जांचे जा रहे हैं और जांचा जा रहा है कि वे किस प्रकार में भारत देश में आए और यहां तक पहुंचे। झज्जर में पुलिस ने भट्ठों पर कार्रवाई करते हुए एक निजी भट्ठे से इन परिवारों को पकड़ा है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों के बारे में पूछताछ कर रही है और उनकी वेरी फिकेशन की जा रही है।