Monday, April 28, 2025
Monday, April 28, 2025
Homeहरियाणाझज्जर में पहलगाम आतंकी हमले का विरोध: लोगों ने कैंडल मार्च...

झज्जर में पहलगाम आतंकी हमले का विरोध: लोगों ने कैंडल मार्च निकाला, मारे गए टूरिस्टों को दी श्रद्धांजलि – Jhajjar News



झज्जर में आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा देश भर में की जा रही है। इसी कड़ी में झज्जर में भी आज रविवार देर शाम स्काउट एंड गाइड की ओर से शिक्षा विभाग के तत्वाधान में आतंकी हमले में मारे गए टूरिस्टों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया है।

.

कैंडल मार्च के माध्यम से टूरिस्टों को नमन कर आपसी भाईचारा बनाए रखने का भी संदेश दिया है। शहर के युवाओं और आम जन ने भी इस कैंडल मार्च में शामिल होकर आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की।

शहर में हरियाणा स्टेट भारत स्काउट एंड गाइड की झज्जर इकाई की ओर से निकाले गए कैंडल मार्च में शहर के सैकड़ों शहरवासियों ने हिस्सा लिया। इस कैंडल मार्च में शहर के निजी स्कूल संचालकों के अलावा काफी संख्या में युवा भी शामिल हुए और देशभक्ति के नारे लगाए गए। वहीं कैंडल मार्च के दौरान आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताया।

दो मिनट का मौन रख दी श्रद्धांजलि शहर में कैंडल मार्च निकाल पहलगाम में मारे गए टूरिस्टों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। कैंडल शिक्षा विभाग के अंतर्गत स्काउट गाइड से जुड़े स्टूडेंट्स और टीचर ने मिलकर निकाला और आम जन को भाईचारा बनाए रखने का संदेश दिया है। मार्च के दौरान स्काउट गाइड के इंचार्ज ने कहा कि वे राष्ट्र एकता और अखंडता के लिए सब एक साथ हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular