मंदिर के दानपात्र से नकदी चोरी।
झज्जर जिला पुलिस की टीम द्वारा मंदिर के दानपात्र से नगदी चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को काबू किया गया। आरोपियों से पूछताछ करने के बाद पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
.
मंदिर के गेट का टूटा मिला ताला
जानकारी देते हुए चौकी छुछकवास प्रभारी उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार ने बताया कि पवन निवासी अच्छेज जिला झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि गांव में दादा सिरसा मंदिर बना हुआ है, जिसकी कमेटी का मैं प्रधान हूं। 4 दिसंबर 2024 को मैं व कमेटी के मेंबर जितेंद्र व पवन सुबह मंदिर में गए, तो हमने देखा कि मंदिर के गेट का ताला टूटा हुआ मिला और मंदिर के अंदर रखा हुआ दान पात्र भी वहां नहीं था। मंदिर में लगा हुआ सीसीटीवी कैमरा भी नहीं था, जिनको चोरी कर लिया गया।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
कोर्ट में पेश कर भेजा जेल
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना बेरी में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उपनिरीक्षक कुलदीप कुमार की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए आरोपियों की पहचान प्रीतम व प्रदीप दोनों निवासी अच्छेज जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों ने प्राथमिक पूछताछ में उपरोक्त मामले का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त लोहे की रोड व 1160 रुपए बरामद किए गए।
पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कोर्ट झज्जर में पेश किया। कोर्ट के आदेश अनुसार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।