झज्जर में काली पट्टी बांधकर काम करते पटवारी।
हरियाणा के झज्जर में पटवारियों ने एसोसिएशन के आह्वान पर लगातार तीसरे दिन भी बाजू पर काली पट्टी बांधकर काम किया। पटवारियों पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप की वायरल लिस्ट को लेकर लगातार विरोध जारी है। झज्जर के पटवार भवन में पटवारी आम जनता के काम में लगा है
.
बीते दिनों हरियाणा में पटवारियों के भ्रष्ट होने की नाम सहित एक लिस्ट जारी हुई थी जो कि जिले के डीसी को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करने की बात थी। उसी का विरोध पटवारियों ने प्रदेश स्तर पर जारी है। लगातार पटवारियों की बैठकों का दौर भी जारी है और आगे की विरोध की तैयारी की जा रही है। पटवारी एसोसिएशन के निर्देश पर पूरे प्रदेश के साथ झज्जर में विरोध किया जा रहा है। हालांकि सभी अपने काम पर हैं लेकिन साथ बाजू पर काली पट्टी लगाकर सरकार का विरोध किया।
झज्जर में अतिरिक्त सर्कल की जनता काम से वंचित पटवारियों को अतिरिक्त सर्कल का दिया हुआ काम अब अधर में लटक गया है। उनके द्वारा सरकार के विरोध में अपने क्षेत्र के अलावा सारे कामों को छोड़ दिया गया है और सरकार का विरोध कर रहे हैं। झज्जर जिले में कुल पटवारियों की संख्या 112 है। जिन पटवारियों ने सहायक रखे हुए थे उन्हें भी छोड़ दिया है और साथ ही जिले में 21 एक्स्ट्रा सर्कल को भी छोड़ दिया गया है। अब उन सर्कल में काम पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है।
पटवारी एसोसिएशन के जिला प्रधान मनीष यादव ने बताया कि जिले में 112 पटवारियों को 21 सर्कल काम से अतिरिक्त दिए गए थे अब विरोध में उन क्षेत्र में कोई भी काम नहीं हो रहा है और जब तक प्रदेश के पदाधिकारियों का कोई निर्देश नहीं आ जाता है तब तक विरोध जारी रहेगा।
जिले के इन क्षेत्रों में नहीं हो रहा काम उखलचना खातीवास अहरी भटेड़ा सुरेहती सुबाना सुलौधा मातनहेल – 2 भिंडावास बिरोहड़ – 1 पेलपा लोहट बादली – 2 लुक्सर बहादुरगढ़ – 2 रोहद – 2 छारा – 1 दूबलधन धिक्यान डीघल – 1 डीघल – 2 एमपी माजरा इन सभी सर्कल एरिया में पटवारियों से संबंधित कोई भी काम नहीं हो रहा है। प्रधान मनीष ने बताया कि अभी तक स्टेट पदाधकारियों का निर्देश आना बाकि है जैसे ही बैठक होती है तो अगले निर्देशों पर अमल किया जाएगा।