डीसी को ज्ञापन सौंपने पहुंचे किसान नेता।
झज्जर में किसानों को गेहूं की फसल में लगी आग से भारी नुकसान हुआ है। भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष धर्मवीर गुलिया के नेतृत्व में किसानों ने जिला उपायुक्त से मुलाकात की। किसानों के नुकसान की भरपाई की मांग किसान नेताओं ने की है।
.
जानकारी अनुसार, बेरी तहसील के गांव ढराना में 18 अप्रैल को किसान ओमप्रकाश, सुरेंद्र और सुनील की लगभग 6 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। इस घटना से किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। फसल के जलने से किसानों को न तो अनाज मिला और न ही पशुओं के लिए चारा।
धर्मवीर गुलिया ने बताया कि जिले में दर्जनों अन्य किसानों की फसलें भी आग की चपेट में आई हैं। उन्होंने जिला उपायुक्त से प्रभावित किसानों को जल्द से जल्द उचित मुआवजा देने की मांग की है।
इस मौके पर नरेश, सुरेंद्र, अनिल, सुनील, करण सतीश, चरण सिंह, राजेंद्र सिंह, राजेश, मनोज कुमार, केवल सिंह, अमित, आनंद सहित कई किसान मौजूद थे।