नीट की परीक्षा को लेकर अधिकारियों की बैठक लेते हुए।
झज्जर में आयोजित होने वाली यू जी नीट परीक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां कर ली गई हैं। 4 मई को झज्जर में नीट की परीक्षा का आयोजन होगा। जिसके लिए झज्जर में 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा का लेकर प्रबं
.
डीसी प्रदीप दहिया की अध्यक्षता में आगामी 4 मई को आयोजित होने वाली नीट यू जी (राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा, स्नातक) परीक्षा 2025 के आयोजन के लिए बैठक का आयोजन किया गया। पुलिस की तरफ से डीसीपी लोगेश कुमार पी व जसलीन कौर भी शामिल हुए। इस दौरान परीक्षा केंद्रों की स्थापना, सुरक्षा व्यवस्था और छात्रों के लिए आवश्यक सुविधाओं को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। जिससे परीक्षा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न हो सके। जिले में छह परीक्षा केंद्र स्थापित किए जाएंगे। केंद्रीय विद्यालय झज्जर की प्राचार्या एवं सिटी कार्डिनेटर मीता अधिकारी ने परीक्षा के आयोजन को लेकर तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस दौरान सभी सेंटर अधीक्षक व अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे व परीक्षा की पूरी प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की। डीसी ने मीटिंग में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर एन टीए द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।