झज्जर के लघु सचिवालय में किसानों का प्रदर्शन।
संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर झज्जर के लघु सचिवालय में किसान और कर्मचारी संगठनों ने एमएसपी की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया l किसानों ने अपनी मांगों को लेकर जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी दिया है l लघु सच
.
किसान नेता जयकरण मांडोठी ने बताया कि किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और आज संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान और कर्मचारी संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है l जिसमें किसानों और कर्मचारियों की मुख्य मांग है कि किसानों को एमएसपी गारंटी कानून दिया जाए, कर्ज मुक्ति, बिजली का निजीकरण खत्म हो।
इसके साथ ही स्मार्ट मीटर स्कीम वापस ली जाए, दस हजार पेंशन, कच्ची भर्तियों के बजाय स्थायी भर्ती की जाए, कौशल रोजगार के तहत भर्ती बंद की जाए,न्यूनतम वेतन 26 हजार लागू किया जाए, ठेकेदारी प्रथा बंद हो और बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाए। इन प्रमुख मांगों को लेकर बीडीओ उमेद सिंह के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया है l अगर सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो आने वाले समय में बड़े आंदोलन की घोषणा होगी, जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा l