झज्जर अस्पताल में मौजूद मृतक के परिजन।
हरियाणा के झज्जर जिले के एक गांव में हरियाणा पुलिस के SPO की ड्यूटी से घर जाते समय हार्ट आने से मौत होने का मामला सामने आया है। एसपीओ देर शाम अपने गांव स्कूटी पर जा रहा था। गांव में पहुंचने से पहले ही उसका हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई।
.
जिले के गांव पहाड़ीपुर निवासी सुखबीर आर्मी से रिटायर्ड होने के बाद वह हरियाणा पुलिस में एसपीओ की नौकरी पर फरूखनगर में तैनात था। बीते दिन शनिवार को देर शाम ड्यूटी से घर लौट रहा था। गांव अच्छेज में पहुंचने के बाद सुखबीर काे अचानक हार्ट अटैक आ गया और वह अपनी स्कूटी से गिर गया।
घर जाते समय आया हार्ट अटैक
गांव अच्छेज के लोगों ने व्यक्ति को देखते ही उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों के बयान पर पुलिस ने शव का पोस्ट मार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
मृतक सुखबीर ने आर्मी से रिटायर्ड होने के बाद हरियाणा पुलिस में एसपीओ की नौकरी ज्वाइन की थी जो कि गुरुग्राम जिले के फरूखनगर में ड्यूटी करता था। मृतक को एक लड़का और एक लड़की है।