गोल्डन पहाड़ी निवासी संजय मल्लाह की ओबी डंप की चपेट में आने से मौत हो गई। (फाइल)
धनबाद के झरिया में मंगलवार को एक दुखद घटना सामने आई। गोल्डन पहाड़ी निवासी संजय मल्लाह की ओबी डंप की चपेट में आने से मौत हो गई।
.
संजय सुबह घर से निकला था। परिवार को चिंता तब हुई, जब वह सुबह 10 बजे तक घर नहीं लौटा। परिजनों को आसपास के लोगों से पता चला कि ओबी डंप एरिया में एक शव पड़ा है। मौके पर पहुंचकर परिजनों ने शव की पहचान संजय के रूप में की।
स्थानीय लोगों का कहना है कि संजय शौच के लिए गया था। इसी दौरान वह पत्थर की चपेट में आ गया। सूचना मिलते ही तीसरा थाने की पुलिस और झरिया सर्किल इंस्पेक्टर पंकज भूषण मौके पर पहुंचे।
पुलिस जब शव को उठाने की कोशिश कर रही थी, तभी ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया। उनकी मांग थी कि बीसीसीएल और प्रशासन के उच्च अधिकारी मौके पर आएं, तभी शव को ले जाने दिया जाएगा।