झरिया में रेलवे ट्रैक पार करते समय हादसा
झरिया के पाथरडीह थाना क्षेत्र के चासनाला सेल के रेलवे साइडिंग के पास 70 वर्षीय वकील भीम केशरी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। भीम केशरी चासनाला नोनिया बस्ती के रहने वाले थे। वे कुछ समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहे थे।
.
घटना उस वक्त हुई जब वे अपने घर लौट रहे थे। पोल संख्या CHS-18 और CHS-19 के बीच वे तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए। आसपास के लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
ट्रेन से कट कर 70 साल के व्यक्ति की हुई मौत
हादसे के बाद घर में मचा कोहराम
मृतक के दो बेटे हैं। बड़े बेटे विकास केशरी दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। छोटे बेटे अनिल केशरी रांची हाई कोर्ट में वकील हैं। घटना की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।
पाथरडीह थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

पाथरडीह थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन से फुटओवर ब्रिज या अंडरपास बनाने की मांग की है। उनका कहना है कि इस क्षेत्र में लोग अक्सर पैदल ट्रैक पार करते हैं। इससे हादसों का खतरा बना रहता है।