झांसी के अति निर्धन 10 हजार परिवारों का जीवन संवारा जाएगा। इनको गरीबी मुक्त योजना के तहत सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। प्रशासन ने इन परिवारों को चिह्नित कर लिया है। अब जल्द ही इनको योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
.
किन योजनाओं से हैं वंचित, बनाई सूची
पात्र होने के बाद भी तमाम लोग सरकार की योजनाओं से वंचित रह जाते हैं। जिससे ये गरीबी रेखा से ऊपर नहीं आ पाते। ऐसे लोगों का जीवन स्तर सुधारने के लिए सरकार की ओर से गरीबी मुक्त योजना शुरू की गई है। इसके तहत जिले की सभी 496 ग्राम पंचायतों के 10 हजार अति निर्धन परिवार चिह्नित किए गए हैं।
इन सभी परिवारों को सूचीबद्ध कर यह सुनिश्चित कर लिया गया है कि उन्हें किस योजना का लाभ मिल रहा है और किस योजना से वे वंचित हैं। इसके बाद जिन योजनाओं से ये परिवार वंचित होंगे, उन्हें उन सभी का लाभ दिलाया जाएगा।
ये योजनाएं बदलेंगी तकदीर
चयनित परिवारों को राशन कार्ड, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य बीमा, श्रम विभाग की योजनाएं, किसान सम्मान निधि, मनरेगा, ग्रामीण आजीविका मिशन, महिला-बाल विकास एवं पुष्टाहार योजना, कौशल विकास मिशन आदि योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने बताया कि झांसी के दस हजार अति निर्धन परिवारों का चयन किया गया है। इनको सरकारी योजनाओं का लाभ दिलया जाएगा। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।