Tuesday, April 29, 2025
Tuesday, April 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशझांसी में SI सस्पेंड: आइसक्रीम वाले युवक ने पैसे मांगे तो...

झांसी में SI सस्पेंड: आइसक्रीम वाले युवक ने पैसे मांगे तो फोड़ दिया सिर, बोला हमसे पैसे मांग रहा है – Jhansi News



झांसी के ट्रैफिक विभाग में तैनात SI ने आइसक्रीम के पैसे मांगने पर युवक को जमकर पीटा। युवक का दोष ये था कि उसने SI को मुफ्त में आइसक्रीम देने से मना कर दिया था। मामला बड़े अधिकारियों के संज्ञान में आया तो उन्होंने जांच कर SI को निलंबित कर दिया। साथ ही

.

झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बिजौली ग्रोथ सेंटर में रहने वाला आइसक्रीम विक्रेता रोहित आइसक्रीम बेचता है। मंगलवार को रोहित अपनी आइस्क्रीम बेचने वाली गाड़ी से बहन को परीक्षा दिलाने के लिए हंसारी ले जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में ट्रैफिक उप निरीक्षक राम निवास मिल गए। रोहित का आरोप है कि एसआई ने पहले उसकी गाड़ी के कागज मांगे फिर आइसक्रीम मांगी। उसने आइसक्रीम दे दी और पैसे मांगे तो एसआई ने उसे पीट दिया। आरोप है कि एसआई ने उसे धमकाया भी। जब युवक ने पूरी घटना अपने परिजनों को बताई तो मां और पिता मौके पर पहुंचे। यहां भी एसआई ने फिर से युवक को पीट दिया, जिससे युवक जख्मी हो गया और उसका खून बहने लगा। अब पूरी घटना का वीडियो सामने आया तो SSP बीबीजीएसटी मूर्ति ने सीओ ट्रैफिक को मामले की जांच सौंपी और 5 घंटे में रिपोर्ट के आधार पर एसआई रामनिवास को सस्पेंड कर दिया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular