Monday, March 31, 2025
Monday, March 31, 2025
Homeझारखंडझारखंड इमेजिंग एक्सपो 2025 का पोस्टर लॉन्च, 8 से 10 अप्रैल तक...

झारखंड इमेजिंग एक्सपो 2025 का पोस्टर लॉन्च, 8 से 10 अप्रैल तक रांची में होगा आयोजन

धनबाद, 26 मार्च 2025: झारखंड फोटोग्राफी एसोसिएशन सेंट्रल के तत्वावधान में आयोजित होने वाले पांचवें झारखंड इमेजिंग एक्सपो 2025 का पोस्टर लॉन्च बुधवार को मधुलिका एन्क्लेव, बैंक मोड़, धनबाद में किया गया। इस अवसर पर धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन के सदस्यों ने कार्यक्रम की विशेषताओं पर चर्चा की।धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि झारखंड के 16 जिलों के फोटोग्राफी संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से इस एक्सपो का आयोजन किया जाता है। यह तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम 8, 9 एवं 10 अप्रैल 2025 को हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम, खेलगांव, रांची में आयोजित होगा।

एक्सपो की मुख्य विशेषताएं:✅ फोटोग्राफी क्षेत्र से संबंधित प्रमुख कंपनियों की भागीदारी✅ नवीनतम फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी उपकरणों का प्रदर्शन✅ फोटोग्राफी कार्यशालाएं (वर्कशॉप) एवं सेमिनार✅ फैशन शो और फोटोग्राफी प्रतियोगिता✅ उद्योग जगत के विशेषज्ञों से सीखने का अवसरसुनील कुमार सिंह ने सभी फोटोग्राफर्स से तीन दिवसीय एक्सपो में भाग लेने और अपने पेशेवर कौशल को विकसित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह एक्सपो फोटोग्राफी क्षेत्र से जुड़े लोगों को एक नया अनुभव प्रदान करेगा और उनके कार्यक्षेत्र को बढ़ाने में सहायक होगा।इस अवसर पर संगठन के कई पदाधिकारी एवं गणमान्य फोटोग्राफर्स उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular