झारखंड-बंगाल का मोस्ट वांटेड कार्तिक धीवर गिरफ्तार
जामताड़ा में मिहिजाम पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात अपराधी कार्तिक धीवर को गिरफ्तार किया गया है। धीवर के साथ दो अन्य आरोपी कुशबेदिया डंगाल और हिलरोड निवासी निजी वाहन चालक अभिजीत दास उर्फ गोलू को भी पकड़ा गया है।
.
यह गिरफ्तारी प्रसिद्ध मिष्ठान विक्रेता मंटू घोष के रिश्तेदार जयदेव चौधरी से हुई लूटपाट की घटना के संबंध में की गई है। इससे पहले 21 जनवरी को इसी मामले में रोहित राम को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त टीवीएस अपाची बाइक और लूटी गई स्कूटी को बरामद कर लिया है।
प्लास्टिक बंदूक से लूट लिए थे रुपए
जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों को जानकारी मिली थी कि पीड़ित जयदेव ने अपनी दुकान लगभग 3 लाख रुपए में बेची है। इसी पैसे को लूटने की योजना बनाई गई, जिसमें एक प्लास्टिक के नकली पिस्टल का इस्तेमाल कर स्कूटी, मोबाइल और 1100 रुपए लूटे गए। कार्तिक धीवर झारखंड और पश्चिम बंगाल में कई संगीन अपराधों में वांछित था।
कई कांड में रही है संलिप्तता
2019 में चित्तरंजन के प्रभास कुमार की अपहरण के बाद हत्या में इसकी संलिप्तता थी। 2020 में पश्चिम बंगाल पुलिस ने इस पर शूट आउट का आदेश जारी किया था। 2024 में रांची के एक होटल में हथियार लहराते हुए और 2018 में सालानपुर के लशकर होटल में आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। पकड़े गए अन्य आरोपी रोहित राम पर पहले भी आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं, जबकि अभिजीत दास क्षेत्र के कई पुलिस अधिकारियों और भाजपा नेताओं का वाहन चालक रह चुका है।